Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

Subscribe

* indicates required

You can Translate article here

My Quote 33

What is considered normal now that would have scared people 100 years ago?

The amount of porn there is and how raw and uncut it is. Tiddies all over. Being transgender. If you talk to yourself today, it's assumed that you're on a Bluetooth headset. A hundred years ago you'd be considered nuts. That there are people that are dumb enough to believe the earth is flat. Women wearing shorts, mini skirts and bikinis. Women working or elected in very significant positions. Food. The way we eat today, particularly the variety, is completely unheard of historically. Pressing a button (Uber app) to call a total stranger to come to your house with his car and then getting in it. LASIK. Sure, let's just carve up your corneas with lasers so you can see better. Other medical advancements, surgeries and the tools they use. How fast we can get information at the drop of a hat. People walking around like zombies staring down at a little box in their hands. Interracial and gay marriages.

Fundamental Analysis Check Points for Stock Market

वो कौन सी 5 आदतें क्या हैं जो मेरे जीवन को बेहतर बना सकती हैं?

कभी मल्टीटास्क न करें। एक समय में एक कार्य पर ध्यान लगाओ। यदि आप एक ही बार में अधिक काम करते हैं, तो आप सभी काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे! 2. अनजाने लोगों से कभी बहस न करें। आप कुछ भी पूरा नहीं करेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे, साथ ही आप बहुत निराश हो जाएंगे। 3. कभी भी गपशप में शामिल न हों। ऐसे लोग हैं जो दूसरे लोगों की पीठ पीछे बात करना पसंद करते हैं और इस बारे में बात करते हैं कि दूसरे लोग क्या करते हैं, कैसे रहते हैं, कितना बनाते हैं, आदि। यह सब व्यर्थ ऊर्जा और समय है। 4. कभी भी आवेगी निर्णय न लें। सो जाओ और अगले दिन अपना फैसला करें जब आप शांत हों और आप एक उद्देश्यपूर्ण दिमाग के साथ अपने जोखिमों की गणना करने में सक्षम हों। 5. कभी भी गुस्से में बिस्तर पर न जाएं। जिस प्रियजन या मित्र के साथ आपका तर्क था, उसके साथ शांति बनाने की कोशिश करें। रीसर्च के अनुसार, "नींद के दौरान, मस्तिष्क नकारात्मक यादों को संग्रहीत करने के तरीके को पुनर्गठित करता है, जिससे भविष्य में इन संघों को दबाने के लिए कठिन हो जाता है।" Source : Sunny Sahni

जीवन में काम आने वाली कुछ प्रेरणादायक महत्वपूर्ण बातें क्या हैं?

जीवन में काम आने वाली कुछ प्रेरणादायक महत्वपूर्ण बातें जिसे पढ़ने के बाद आप अपने जीवन में इसे अपनाना अवश्य चाहेंगे। 1.जीवन में कितना भी बड़ा दुःख क्यो ना आए,अगर उसे ठीक कर पाना आपके बस में नहीं है तो 5 मिनट से ज्यादा दुःखी मत होना और आगे बढ़ जाना तभी जीवन जीना सीख पाओगे वरना आप जीवन भर किसी न किसी बात को लेकर दुःखी ही रहोगे। 2. इंसान उतना ही बड़ा बनता है जीतना बड़ा वो सोच सकता है, इसलिए जो भी सोचो बड़ा सोचो। 3. क्रोध में भी शब्दों का चुनाव ऐसा कीजिए की जब गुस्सा उतरे तो खुद की नजरों में सर्मिदा ना होना पड़े। 4. बुद्धिमान वहीं होता है जो अपनी कमियों को किसी के सामने उजागर नहीं करता। घर की गुप्त बातें , धन एवं सम्पत्ति की बातें , दूसरो द्वारा धोखा, मन की चिंता , इन सभी बातों को खुद तक ही सीमित रखना चाहिए। 5. सही परिस्थितियों और सही समय रहते करियर बनाने के लिए काम शुरू कर लीजिए वरना, यदि एक बार समय हाथ से निकल गया और परिस्थिति खराब हुई तो खराब परिस्थितियां आपसे काम करवायेगी और आपको रो रो कर मजबूरी में जीवन भर काम करना पड़ेगा। 6. जिंदगी में जो कभी give up नहीं करता वहीं सफल होता है। हर दिन

If someone invested 10,000 in ITC IPO. what is the present value?

ITC ltd was incorporated at 1980. ITC is the leading company in tobacco & FMCG sector. ITC is professional managed company and no promotor holding. In tobacco sector gold flake , navy cut e cigarette under ITC brand. ITC cover 80% share of tobacco sector and also no. Of brand FMCG sector under in ITC. Present market cap of ITC is RS 2,50,897 and CMP (current market price ) is RS 203. ITC launch IPO in 1980 then the value of one share of ITC is RS 3 . in 1980 anybody invested RS 10,000 in ITC he gets RS 3,333. Lets find out the present value. ITC bonus and stock split history--- 1. Bonus 1980—(1:5) = 3,999 2.Bonus 1989 –(1:1) = 7,998 3. Bonus 1991 –(3;5)= 11,197 4. Bonus 1994 –(1:1) = 19,195 5. Bonus 2005 –(1:2)= 28,792 6.Face value 10 to 1 = 287,920 ( stock split in 2005) 7. Bonus 2010 – (1:1) = 575,840 8. Bonus 2016 – (1;2)= 863,760 Present value of ITC 863,760 shares is RS 175,343,280 Apart from these ITC ltd company give consistent dividend. Means ITC ltd convert your 10,000 to

Upstox is the New official partner of IPL 2021

On 16th March 2021, BCCI announced Upstox- A Digital discount brokerage firm to be the official partner of IPL 2021 tournament. Join Upstox Today and Earn Rewards As per statement of current chairman of IPL Mr. Brijesh Patel " We are pleased to have Upstox on board as an official partner of the Indian Premier League 2021. As one of the most-watched cricket leagues in India, IPL along with Upstox, one of India’s fastest-growing digital-trading platforms, can create a huge impact on the audience, especially the millions of Indian youth who are financially independent and looking for more options to manage their portfolios ." Commenting on the partnership, Mr. Ravi Kumar, Co-founder & CEO, Upstox said  " We are thrilled to partner with BCCI for IPL 2021. In India, Cricket is more than just a sport. It is an important part of our culture and social life, with a huge fan-following, especially by the millennials. IPL has paved a bold new direction to Indian cri

सोने से पहले सिर्फ 1 लौंग खाकर पानी पीने से कौन सी बीमारी दूर हो जाएगी?

वैसे तो लौंग को आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया हैं. Long एंटी-ऑक्सीडेंट, कवकरोधी, जीवाणुरोधी, एंटी-वायरल, एंटी-सेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक जैसे उत्तम गुणों से भरपूर हैं. इसके अलावा पोटेशियम, सोडियम, फास्फोरस, लोहा, मैंगनीज, आहार फाइबर, आयोडीन, विटामिन के और सी, ओमेगा -3 फैटी एसिड, कैल्शियम और मैग्नीशियम आदि का भी लौंग एक प्रचुर स्रोत है. जैसे हर व्यक्ति को रात को सोने से पहले 1 लौंग खाकर उसपर 1 गिलास गर्म पानी पीना चाहिए. यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उतम हैं. इससे कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलती हैं. लौंग गैस्ट्रिक रस के स्राव में सुधार लाकर पाचन की प्रक्रिया को सुधारती है. या फिर आपको यह भी बता दें यह पेट की कई परेशानियों में फायदा करती है. जैसे – जलन, गैस, उल्टी और अपच इत्यादि जैसी कई समस्याओं में लौंग बहुत फायदेमंद हैं. इसके अलावा लौंग के सेवन से गला खुल जाता है और छाती में जमा कफ बाहर निकल जाता है. यह पाचक, पित्त नाशक, कुछ उष्ण, वायु रोग नष्ट करने वाला, दमा, बुखार, अपच, हैजा, सिर दर्द, हिचकी और खांसी आदि रोगों में फायदा पहुंचाती हैं.

भारतीय क्रिकेट के रहस्य का सच क्या है?

1. 2000 मैच फिक्सिंग कांड साल 2000 में हुए इस कांड ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। साल 2000 में दिल्ली पुलिस ने साउथ ​अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोनिए और अंडरवर्ल्ड के बीच होने वाली बातचीत को ट्रेस किया था। शुरुआती जांच के बाद क्रोनिए ने कई अन्य क्रिकेटर्स का नाम भी इस कांड में लिया था। इनमें भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, मनोज प्रभाकर, अजय जडेजा भी शामिल थे। बाद में, भारत सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच का फैसला लिया। जांच में अजहर ने ये स्वीकार किया कि उन्होंने ही बुकीज को क्रोनिए के पास जडेजा की मदद से भेजा था। वहीं 27 नवंबर 2020 को अजहरुद्दीन को दोषी पाया गया। उन पर लाइफ बैन लगाया गया। जबकि अजय जडेजा पर 5 साल का बैन था जो जल्दी ही सबूतों के अभाव में उठा लिया गया। 2. मंकी गेट कांड इस विवाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एंड्रयू साइमंडस ने भारतीय बॉलर हरभजन सिंह पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप लगाए थे। इस विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हरभजन सिंह पर 3 मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि बाद में इस बैन को सस्पेंड कर दिया गया था। 3. माइक डेनेस बनाम भार

आपको मिला एकमात्र प्रभावी वित्तीय सलाह क्या है?

मैं अपने व्यक्तिगत जीवन मे वारेन बफ़ेट के केवल दो सिद्धान्तों का ही पालन करता हूँ और वही आपको बताना चाहता हूँ। यकीन करें, यदि आप केवल इन दो सिद्धान्तों का पालन करेंगे तो आपको कभी भी पैसे की किल्लत नही होगी। खर्च निकालने के बाद बचत ना करें बल्कि बचत करने के बाद जो बचे उससे अपना खर्च चलाये: अपने जीवन मे बचत का महत्व समझिये, विशेषकर भारत जैसे देश में जहाँ सरकार अपने नागरिकों के बुरे वक्त में उनकी आर्थिक सहायता नही करती। अमेरिका और कई देशों में सरकार आपकी नौकरी जाने पर आपको बेरोजगारी भत्ता देती है लेकिन ऐसा भारत मे नही है। चाहे आपने सरकार को लाखों रुपये टैक्स के रूप में दिए हैं, नौकरी जाने पर आपको अपने हाल पर मारने के लिए छोड़ दिया जाएगा। इसीलिए आप चाहे जितना भी कमाएं, उसका एक तय हिस्सा पहले बचाएं और फिर जितना बचे उससे ही अपना खर्च चलाएं। अगर आपकी आमदनी कम है तो भी आपको अपनी आमदनी का कम से कम 10–20% बचत करना ही चाहिए। यदि आपकी आमदनी अधिक है तो ये प्रतिशत जितना अधिक हो सकता है, उतना रखें। चाहे जितनी भी किल्लत उठानी पड़े पर बचत करने की आदत को कभी ना छोड़ें क्योंकि यही वो पैसा होगा जो आपके बुरे व

Cricketer Aakash Chopra New Name is Aakash Champak Chopra

Former Cricketer Aakash Chopra is famous for giving pet names to the cricketers so now it's our duty to give him some unique name for his contribution in Indian Cricket  So After so many suggestions and deep research, we came to conclusion that his calibre of playing long innings in test cricket give him title of "Champak of Test Cricket" So from today onwards He will be known as  "आकाश चंपक चोपड़ा" / "Aakash Champak Chopra" We hope that he will definitely like it when he gets to know this Title  Love You Aakash for your contribution ❤️❤️

IPL 2021 FULL SCHEDULE

Below is the full schedule of IPL 2021: DATE & DAY MATCH TIME (IST) VENUE April 9, Friday Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore 7:30 PM Chennai April 10, Saturday Chennai Super Kings vs Delhi Capitals 7:30 PM Mumbai April 11, Sunday Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders 7:30 PM Chennai April 12, Monday Rajasthan Royals vs Punjab Kings 7:30 PM Mumbai April 13, Tuesday Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians 7:30 PM Chennai April 14, Wednesday Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore 7:30 PM Chennai April 15, Thursday Rajasthan Royals vs Delhi Capitals 7:30 PM Mumbai April 16, Friday Punjab Kings vs Chennai Super Kings 7:30 PM Mumbai April 17, Saturday Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad 7:30 PM Chennai April 18, Sunday Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders 3:30 PM Chennai April 18, Sunday Delhi Capitals vs Punjab Kings 7:30 PM Mumbai April 19, Monday Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals 7:30 PM Mumbai April 20, Tuesday Delhi Capitals vs M

ELSS और SIP में क्या अंतर है?

ELSS और SIP दोनों म्यूच्यूअल फण्ड ही हैं। ELSS एक म्यूच्यूअल फण्ड का प्रकार हैं। SIP म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का तरीका हैं। SIP के द्वारा आप किसी भी ELSS म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश कर सकते हैं। SIP म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का सबसे बेहतरीन तरीका हैं।

What are the most common financial mistakes 20-year-olds make?

Not saving and investing now as they assume it is `too small` But even $50 a month invested now is worth $700 at 65, or more, in inflation adjusted terms Not reading on finance Peer pressure. I did this. Spent money on impressing people I don’t even like For example, going out drinking at university, when you don’t even like drinking. Not learning from others Not focusing on long-term goals. If you are 21–22, you don’t need to care about your salary at 24 or 25 You see so many people on Quora saying `I am 18, how can I get rich quick`. The reality is, in 5 years you will only be 25 or 26. 10 years , 30–32. Linked to number 8, avoid chasing high basic salaries in certain situations. Most graduates focus on the highest basic salary, but one of the best things younger people can do is go into a highly focused career. Like recruitment, real estate, sales or whatever. Have a small basic. Don’t give a damn about money in year 1, 2, 3 or even 4. Learn your craft. By 26, 28 or 30, you are much

Why is saving and investing the best choice?

Yes its very important to be financialy free in life that you can achive with saving and investing only. Ok wait watch this picture carefully you will conect to it as you read along further . This earning is from dividends In simple terms we dont know about all the mis happenings in life , so its lil dull and uncertain to work for money whole your life( that is the active income -job business which is your main stream on income ). Because we dont know up to when we will be able to work manually for money. Lets say people losing job having business shutdown etc . Tragedy may comes in any form. If you have good investments and you are financialy free , ok wait let me explain financial freedom first. Financial freedom is when you earn the same amount that is your active income or the amount u need for all your expenses from passive income ( the incomes that you dont work for your money creates those incomes for you in the form of dividends, bonds, interests, share growth , real estate etc

शब्दों की रहस्यमय सूक्ष्मता क्या है?

मानव जीवन में होश के रहस्य गूढ़तम हैं परंतु पूर्ण होश की उपलब्धि तभी संभव है जब मनुष्य हर क्षण में सम्पूर्ण होश के साथ मौजूद हो या कोशिश की हदें पार कर। श्रीनिवास रामानुजन को जानते होंगे आप एक गणित की किताब हाँथ लग गयी और उन्होंने उस किताब को अपने पूरे होशो हवाश में बाकी हर जगह से ऊर्जा को वापस लाकर उस एकलौती किताब में केंद्रित किया और वह गणितज्ञ हो गए। इसमें दो संदेह उपजते हैं की या तो यह उनका पूर्व जन्म संस्कार था जो जाग्रत हो सका उस पुस्तक के इतने गहन अध्ययन से अथवा यह उनमें इसी वर्तमान जन्म में जन्मी योग्यता थी क्योंकि उन्होंने उस किताब को अमृत की तरह लिया था जिसे पीते हुए वो संसार तो क्या खुद को तक भूल गए और एक गणितज्ञ का जागरण घट गया। शब्दों की रहस्यमय सूक्ष्मता से अर्थ है कि जो भी हम पढ़ रहे होते हैं, जाहिर है वह किसी ने लिखा होता है और जब वह लिख रहा होता है तो ये भी कहना अतिश्योक्ति न होगी कि वह विद्वान होगा क्योंकि किताबें हर कोई नहीं लिखता। खैर, तो जब वह विद्वान व्यक्ति टेबल कुर्सी में बैठा वह पुस्तक लिख रहा होता है तो उस कलम को जो हाँथ पकड़े हैं वह अनुभवी हाँथ हैं। वह हाँथ जिस

अरबपति लोगों का कैसा माइंडसेट होता है?

अरबपति लोगों का माइंडसेट हमेशा अरबपतियों जैसा ही होता है। वे लोग हमेशा पैसा और अपने बिजनेस को बढ़ाने के बारे में सोचते है और उन पर एक्शन भी लेते है। अरबपतियों ओके माइंडसेट को समझने के लिए हम कुछ विचार आपके लिए साझा करना चाहते है। " बिजनेस उसका जो से चलाना जानता है और पैसा उसका जो उसे कमाना जानता है " " नोट का मालिक बनने के लिए उसे कमाना पड़ता है " " हार और जीत में एक ही फर्क होता है 'भूख' जीतने की भूख पैसा कमाने की भूख " " Make Assets, Make Money " " सिर्फ कुछ ही लोग पैसों से नहीं, बल्कि उसको कमाने की प्रोसेस से प्यार करते है " " अरबपति लोग पैसों के पीछे नहीं भागते, बल्कि पैसों को अपनी ओर आकर्षित करते है " " अमीर लोग हर काम को करने का टाइम टेबल बनाते हैं और उसका अनुसरण करते है " " पैसों को एक बीज की तरह देखो जिसे बोकर आप और अधिक पैसे कमा सकते है " किसी ने क्या खूब कहा है - " अगर आप अरबपति बनना चाहते हैं तो अपने डाउनलाइन (अरबपतियों से कम कमाने वाले) को करोड़पति बना दीजिए वे आपको अरबपति बना देंगे

Is Harshad Mehta still alive?

Yes! Harshad Mehta is still alive. You might be shocked while reading this as everybody knows that he died of a heart attack on December 31, 2001. But as per my opinion Harshad Mehta was the person who set an example of how to use loop holes of system. I am in the stock market since last more than 10 years and I know that there are people like Harshad Mehta still exist in the system. This is the hard reality of stock market that retail investors are the one who get least benefit from stock market or I can say most them just loose their money, and people like Harshad Mehta (Now these days we call them Operator) make money by using the loop holes of the system. So Harshad Mehta might have died but his philosophy, thoughts are still alive .

What are subtle signs someone is into you?

1. People often say that if a guy is trying to impress you, that means he likes you, but that doesn’t necessarily mean he likes you. It might mean he likes himself. See, narcissists give great first dates, because they want you to fall in love with them and reflect their glory back at them, but the person who actually likes you shows that they are impressed by you. They are someone you have made an impression on. 2. He calls you around 6:00 after work to tell you about his day, because you’re the one he wants to share his news with. I’m not talking about the phone call he makes to you at midnight where he says, “Hey, I have some news. I have a boner. Where are you right now?” I’m talking about the guy who actually wants to talk about his day. 3. When he has to get dressed up for an occasion, when he’s looking his best, he’ll find an excuse on that day to send you a picture. He may not take a selfie and send it to you, but he’ll take a picture of him with his brother or his mom and be l

चाणक्य नीति के अनुसार जीवन में कंगाली आने के पांच संकेत कौन से हैं जिन्हें देखते ही सतर्क हो जाना चाहिए?

वैसे जीवन में कंगाली आने के बहुत से कारण हो सकते है पर क्योंकि आपने चाणक्य नीति के अनुसार पूछा है तो जवाब भी ठीक वैसे होगा जैसा चाणक्या नीति में बताया गया है. घर में क्लेश होना: चाणक्य जी ने कहा है की जिस घर में रोज़-रोज़ क्लेश होता है वहां कंगाली आना तय है. ये आर्थिक कमज़ोरी का संकेत है. कहते हैं जिस घर में रोज़ रोज़ क्लेश होता है वहाँ लक्ष्मी जी निवास नहीं करतीं। पूजा पाठ ना करना: जिस घर में नियमित पूजा पाठ नहीं होता वहां हमेशा दरिद्रता बनी रहती है. पूजा पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जा बहार जाती है और सकारात्मक ऊर्जा अंदर आती है. बुजुर्गो का अपमान: जहाँ बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता, उस आदमी के जीवन में कंगाली का आना तय है. जीवन में बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत ज़रूरी है. कांच का टूटना: चाणक्य नीति के अनुसार जिस घर में कांच टूटता है वहां भी दरिद्रता आती है. यही कारण है की कांच का टूटना अशुभ माना जाता है. इसलिए टूटते कांच को जल्द से जल्द बाहर फेंक देना चाहिए। तुलसी के पौधे का सूखना: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का अपना महत्व है. तुलसी के पौधे का ना सिर्फ धार्मिक महत्व है बल्कि इसका औ

Troll Pics 21

Past Trending Posts