जीवन में काम आने वाली कुछ प्रेरणादायक महत्वपूर्ण बातें जिसे पढ़ने के बाद आप अपने जीवन में इसे अपनाना अवश्य चाहेंगे।
1.जीवन में कितना भी बड़ा दुःख क्यो ना आए,अगर उसे ठीक कर पाना आपके बस में नहीं है तो 5 मिनट से ज्यादा दुःखी मत होना और आगे बढ़ जाना तभी जीवन जीना सीख पाओगे वरना आप जीवन भर किसी न किसी बात को लेकर दुःखी ही रहोगे।
2. इंसान उतना ही बड़ा बनता है जीतना बड़ा वो सोच सकता है, इसलिए जो भी सोचो बड़ा सोचो।
3. क्रोध में भी शब्दों का चुनाव ऐसा कीजिए की जब गुस्सा उतरे तो खुद की नजरों में सर्मिदा ना होना पड़े।
4. बुद्धिमान वहीं होता है जो अपनी कमियों को किसी के सामने उजागर नहीं करता। घर की गुप्त बातें , धन एवं सम्पत्ति की बातें , दूसरो द्वारा धोखा, मन की चिंता , इन सभी बातों को खुद तक ही सीमित रखना चाहिए।
5. सही परिस्थितियों और सही समय रहते करियर बनाने के लिए काम शुरू कर लीजिए वरना, यदि एक बार समय हाथ से निकल गया और परिस्थिति खराब हुई तो खराब परिस्थितियां आपसे काम करवायेगी और आपको रो रो कर मजबूरी में जीवन भर काम करना पड़ेगा।
6. जिंदगी में जो कभी give up नहीं करता वहीं सफल होता है। हर दिन इतनी मेहनत जरूर कीजिए कि रात में सोते वक्त आप ख़ुद के लिए बोल सके — वाह क्या व्यक्ति हैं ये जो अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पागलों की तरह मेहनत करता है।
7. उत्साह में बड़ी सक्ती होती है उत्साह से बढ़ कर दुनिया में कोई दुसरी सक्ति नहीं होती है ।इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो एक उत्साही व्यक्ति प्राप्त ना कर सके अर्थात अपने काम को लेकर यदि आप उत्साहित हैं तो एक दिन आप सफलता तक जरूर पहुंच जायेंगे।
8. फिर से प्रयास करने से कभी मत घबराना , क्योंकि इस बार सुरूवात शून्य से नहीं , अनुभव से होगी।
9.. वो करो जो आप को पसंद है लोगों की चिंता मत करो क्योकि लोगों का काम है कमी निकालना । लोग तो भगवान में भी कमी निकाल देते हैं फिर तो हम इंसान हैं।
10. दुनिया चाहे जो भी कहें लेकिन जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है वो एक दिन मंजिल तक पहुंच ही जाता है।
11.. ठोस सिद्धांतों तथा नियमों पर चलने वाले लोग ही इतिहास रचा करते हैं।
Source : उज्ज्वल शर्मा
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.