1- व्हाट्सअॅप की🔧सेटिंग्ज के अंदर "media outo download " पर कभी भी टिक न करें. 2- व्हाट्सअॅप में 'privacy' ऑप्शन में "last seen, profile photo, status" इस ऑप्शन में'every one' कभी न रखें , केवल "my contact" यही ऑप्शन रखें. 3- camera setting में 'GPS location info' हे option को हमेशा off रखें. 4- Facebook account में जन्म तारीख व इस जानकारी वाले option पर only me ऐसा ही रखें, इसे public न करें . 5- Gmail, Facebook, Net Banking करते समय कभी remember password इस optionपर कभी भूल कर भी क्लिक न करें. 6-card में पीछे की तरफ online खरीदी के लिए दिए गए pin number को मिटा दें. उसे याद कर लें.
Discover Tips is an online Indian blog Magazine which will provide you exciting knowledge and information.