Recently Anand Kumar, Famous super 30 Founder shared some wonderful lines on his facebook page which are worth Sharing: " सफलता कितनी भी बड़ी हो, शुरुआत हमेशा छोटी ही होती है| आजकल इस कोविड-19 के दौर में वेबिनार के जरिए स्टूडेंट्स से बात-चीत करने का खूब मौका मिल रहा है। मैं उनके हर तरह के सवालों का जवाब देने का प्रयास भी करता हूं। एक बड़ा कॉमन सवाल पूछा जाता है कि सर मैं आपकी बातें सुनकर पूरी ताकत के साथ पढ़ाई में जुट जाता हूं। रुटीन बनाता हूं। सुबह-सुबह उठता भी हूं। पढ़ना शुरू भी करता हूं, लेकिन कुछ ही दिनों में उत्साह ठंडा हो जाता है और फिर कुछ आगे करने का मन भी नहीं करता है। एक और अहम सवाल अक्सर मेरे सामने आता है कि समय मेरे पास या फिर सफल लोगों के पास 24 घंटे ही होता हैं, लेकिन सफल लोग उस 24 घंटे में क्या कुछ और कैसे करते हैं कि सफल हो जाते हैं और मैं अब तक कुछ नहीं कर पाया हूं। दोनों सवालों का जवाब एक ही जैसा है। दरअसल सफल लोगों को देखकर हम उनकी सफलता और उपलब्धियों से प्रवाभित हो जाते हैं। और यह भी सच है कि सफल इंसान आॅर्गेनाइज्ड तरीके से खूब मेहनत करता है। फिर क्या, ...
Discover Tips is an online Indian blog Magazine which will provide you exciting knowledge and information.