रोल्स रॉयस कार से जुड़े अनसुलझे रोचक तथ्य - 1. रोल्स रॉयस कार खरीदने के लिए बड़े से बड़ा बिज़नेस भी एक बार जरूर इसकी कीमत को लेकर विचार विमर्श करता होगा. परतु क्या आप जानते है ताईवान के रहने वाले एक 12 साल के बच्चे ने रोल्स रॉयस फेंटम कार खरीदी थी जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ थी. 2. रोल्स रॉयस को लेकर एक अफवाह यह भी है कि अगर आप रोल्स रॉयस (Rolls Royce) कार खरीदना चाहते है तो पहले कंपनी आपके इतिहास कि पड़ताल करेगी परंतु ऐसा बिलकुल भी नहीं है. अगर आपके पास पैसे है तो आप बेरोक टोक यह कार खरीद सकते है. 3. रोल्स रॉयस को फिनिशिंग देने में ही लगभग 7 से 20 दिन का समय लगता है. और इसमें लगने वाले पेंट का वजन लगभग 100 पौंड होता है साथ ही पेंट की 5 लेयर की जाती है. 4. आपको जानकर हैरानी होगी रोल्स रॉयस (Rolls Royce) के AC में लगभग 30 रेफ्रिजरेटर जितनी कूलिंग कि क्षमता होती है. 5. एक अफवाह यह भी है कि रोल्स रॉयस कार का उपयोग आप टेक्सी के रूप में नहीं कर सकते. परंतु यह अफवाह बिलकुल गलत है. आप रोल्स रॉयस (Rolls Royce) खरीदने के बाद जो दिल चाहे इस कार के साथ वो सब कर सकते है. 6. इस कार की शुरुवाती कीमत...
Discover Tips is an online Indian blog Magazine which will provide you exciting knowledge and information.