शीतकालीन ऋतू में हमे ऐसे खाद्य पदार्थ खाने चाहिए जो ठंड के दिनों में खाने में गर्माहट और आराम तो देते ही हों, लेकिन शरीर को आवश्यक पोषण भी प्रदान करते हों। सर्दियों में अदरक, तिल, घी, अलग अलग प्रकार के साग, मेवे, केसर, शहद, गुड़, खजूर, खस-खस, मौसमी फल सब्ज़ियां, लहसुन, अनेक प्रकार के दालें, दुग्ध पदार्थ (गर्म ), तुलसी इत्यादि का सेवन करना स्वास्थ के लिए अति लाभकारी होता है। सर्दियों में ऐसे खाद्य पदार्थ जिनकी प्रकृति ठंडी होती है (जैसे आइसक्रीम , कोल्ड ड्रिंक्स, कच्ची सब्ज़ियां इत्यादि ) उनसे बचना चाहिए। सर्दियों में अंडे-मांस के सेवन को भी बेहतरीन मन जाता है। चूँकि मैं स्वयं शाकाहारी हूँ इसीलिए मुझे इन खाद्य पदार्थों के बारे में कुछ खास जानकारी तो नहीं है, पर मैं यकीन से कह सकती हूँ कि शाकाहार में भी अनेकोनेक लाभकारी और पोषक तत्वों से भरपूर ढेर सारे खाद्य पदार्थ हैं जिनका सही तरह से सेवन कर के बेहद स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। उम्मीद करती हूँ आप सभी को यह जवाब पसंद आया होगा। (सर्दियाँ मेरा पसंदीदा मौसम है और मुझे गाजर के हलवे का साल भर इंतज़ार रहता है।)
General facts- PM of England – Palmerston Governor general – Lord Canning of India Emperor of India – Bahadur Sah Jafar Commander of Britishers –Campbell REASONS OF REVOLT A. Reason between 1757 – 1857 Wellesely – Treaty of Subsidiary Alliance Dallousive – Doctrine of lapse Revenue System- Exploitation of Peasents Education → Modernity → Analysis Indian Industries → closed Rural Industries → closed Conversion into Christan Social interference → Sati, Slave, widow remarriage Act. Sepoy dissatisfaction B. Immediate Cause Use of rifle, cartridges of this rifle were made from cow and pig fat. Nature of Revolt Lorentz & Seele : Sepoy movement Reege : Revolt against Christianity Homes : A war between cirilisation and anarchasim Taylor : Hindu – Muslim conspiracy Disraeli : National movement R. C. majumdar : Neither first nor national and freedom struggle V. D. Sawarkar : First war of Inde