नमस्कार दोस्तो !! आज की Hindi Post उन आलसियो के लिए है जो नरेंद्र मोदी के "अच्छे दिनो के भागीदार होने का दावा करते है. जी हाँ आप सही सोच रहे है, आज मै बात कर रहा हू ,आपके अपने सरकारी मुलाजिमो की जो उम्र बढ़ने के साथ-साथ और अकड़ते जा रहे है, पर हैरानी कि बात ये है यह अकड़ पूरे साल भर रह्ती है, सर्दी हो या गर्मी , बारीश हो या धूप, हर समय आप इसका आनन्द ले सकते है. ये अकड़ हमे हर जगह मिल जायेगी, चाहे सरकारी Banks हो, स्कूल या कोलेज हो, सरकारी दफ्तर हो,पोलीस Station हो या कोई और सरकारी दफ्तर.