Skip to main content

Posts

Subscribe

* indicates required

You can Translate article here

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई

🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, 🌷🌷 🌷 बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !🌷 🌷 बड़ी मेहनत से जिसने पाला,🌷 🌷 आज वो मोहताज हो गई !🌷 🌷 और कल की छोकरी, 🌷 🌷 तेरी सरताज हो गई !🌷 🌷 बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !🌷 🌷 🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!🌷🌷 🌷 पेट पर सुलाने वाली, 🌷 🌷 पैरों में सो रही !🌷 🌷 बीवी के लिए लिम्का,🌷 🌷 माँ पानी को रो रही !🌷 🌷 सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !🌷 🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!🌷🌷 🌷 माँ मॉजती बर्तन, 🌷 🌷 वो सजती संवरती है !🌷 🌷 अभी निपटी ना बुढ़िया तू , 🌷 🌷 उस पर बरसती है !🌷 🌷 अरे दुनिया को आई मौत, 🌷 🌷 तेरी कहाँ गुम हो गई !🌷 🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷 🌷अरे जिसकी कोख में पला, 🌷 🌷 अब उसकी छाया बुरी लगती,🌷 🌷 बैठ होण्डा पे महबूबा, 🌷 🌷 कन्धे पर हाथ जो रखती,🌷 🌷वो यादें अतीत की, 🌷 🌷 वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !🌷 🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷 🌷 बेबस हुई माँ अब, 🌷 🌷 दिए टुकड़ो पर पलती है,🌷 🌷अतीत को याद कर, 🌷 🌷 तेरा प्यार पाने को मचलती है !🌷 🌷 अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत  हो गई...

परीक्षा में पूछे गए दिवस

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है - 5 जून •अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है -21 जून •विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है - 7अप्रैल •विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है - 16 अक्टूबर •विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है- 10 दिसम्बर •विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है - 1दिसम्बर •विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है - 4 फरवरी •विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है - 13फरवरी

जिंदगी से सीखने योग्य बाते

1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योकी बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है। 2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस 'मक्खी' की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है। 3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिशता जो खास होता है हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है. 4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाॅ रंगीन है वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है 5. जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही मिलती

How Arvind Kejriwal is coming out to be a big liar for Delhi People

Hello Before starting this post, i want to tell you that i am not supporter of any political party . Proof :  Reasons behind Arvind Kejriwal win in Delhi elections 2015 Mr. Arvind Kejriwal started his journey with #AnnaHazare Aandolan as a supporter for Lokpal bill. After many #Dharnas , he came to conclusion that, to improve politics, one has to come in politics.

महत्तवपूर्ण यंत्र जो परीक्षा में बहुत बार पूछे जा चूके है...(SUPER-50)

1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र 2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन 3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन 4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना 5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना 6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन 7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन 8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी 9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन 10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी 11) कैपिलर्स → कम्पास 12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन 13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना

अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके!

1. उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो. 2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो. 3. उनकी राय स्वीकारें. 4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों. 5. उन्हें सम्मान के साथ देखें. 6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें. 7. उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ. 8. उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें. 9. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें. 10. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें. 11. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो. 12. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें. 13. उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें. 14. उनके साथ तमीज़ से बैठें. 15. उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें. 16. उनकी बात काटने से बचें. 17. उनकी उम्र का सम्मान करें. 18. उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें. 19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें. 20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें. 21. उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें. 22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें. 23. उनसे पहले खाने से बचें. 24. उन्हें घूरें नहीं. 25. उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत कर...

Past Trending Posts