Skip to main content

Subscribe

* indicates required

You can Translate article here

शेयर बाजार में ऑपरेटर्स द्वारा रिटेल निवेशकों को किस प्रकार लूटा जाता है ?

आज मैं उदाहरण सहित यह सिद्ध करने की कोशिश करूंगा कि रिटेल निवेशक शेयर बाजार में ऑपरेटर्स के हाथों कैसे लूटता है और सबसे बड़ी बात यह है कि रिटेल निवेशक को फिर भी यही लगता रहता है कि यह सब तो प्राकृतिक तथा सामान्य है।

मेरे व्यक्तिगत विश्लेषण के अनुसार मैं शेयर मार्केट के ऑपरेटर्स को दो भागों में बांट देता हूं -

  1. छोटे ऑपरेटर्स
  2. बड़े ( असली ) ऑपरेटर्स

अब जरा इनके द्वारा अपनाई गई कार्यप्रणाली की चर्चा करते हैं -

  1. छोटे ऑपरेटर्स -

ये सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए निवेशकों के एक बहुत बड़े समूह की कॉन्टेक्ट डीटेल्स का पता लगाते हैं।

फिर टेलीग्राम, वाट्सएप की सहायता से ये रिटेल निवेशकों को फ्री टिप्स देना शुरू करते हैं।

आपको टेलीग्राम पर बहुत सारे ऐसे चैनल मिल जाएंगे जो लोगों को इंट्रा-डे ट्रेडिंग के फ्री लाइव टिप्स प्रदान करते हैं। और इनमें से बहुत सारे चैनलों के तो 1–1 लाख से ऊपर सब्सक्राइबर है।

अब मैं इनकी कार्यप्रणाली का वर्णन करता हूं -

माना कि सुबह 9:00 बजे शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होता है, अतः लगभग 10 बजे ये ऑपरेटर लोग एक विशेष कंपनी के बहुत सारे शेयर इंट्रा-डे ट्रेडिंग के लिए खरीद लेते हैं ( इंट्रा-डे ट्रेडिंग में मिलने वाले एक्स्ट्रा मार्जिन के बल पर हम हमारे पास उपलब्ध पैसों के 20 गुना ज्यादा तक के शेयर खरीद सकते हैं )।

माना कि पहले शेयर की रेट 400 रूपए चल रही थी अतः इन्होंने जब बहुत सारे शेयर खरीदे तो शेयर के भावों में थोड़ी तेजी आई क्योंकि डिमांड-सप्लाई के सिद्धांत के आधार पर ऐसा होता है। और समझने के लिए माना कि शेयर की कीमत 400 से बढ़कर 405 रूपए हो गई।

अतः इन ऑपरेटर लोगों ने बहुत सारे शेयर 400 से लेकर 405 तक के भावों में खरीद लिए जाते हैं।

उसके बाद ये अपने सारे टेलीग्राम, वाट्सएप, ईमेल आदि के माध्यम से रिटेल निवेशकों के एक बहुत बड़े समूह को यह सलाह देते हैं कि आप लोग इस शेयर को जल्दी से खरीद लीजिए। ये बहुत ऊपर जाने वाला है तथा आपको इससे बहुत फायदा होगा।

अब जितने लोगों को इन्होंने यह शेयर खरीदने की सलाह दी, उससे आधे लोग भी अगर इस कंपनी के थोड़े थोड़े शेयर खरीदते हैं तो भी बहुत बड़ी संख्या में शेयर की खरीद के ऑर्डर लगते हैं जिसकी वजह से शेयर की कीमत में एकाएक ही एक उछाल आता है तथा शेयर की कीमत 405 से बढ़कर 408–409 तक पहुंच जाती है और रिटेल निवेशकों में से अधिकांश निवेशकों को शेयर उसी भाव पर मिलता है लगभग 408–409 पर।

अब जैसे ही शेयर की कीमत 409 के आसपास जाती है तो ऑपरेटर अपने सारे शेयर धीरे-धीरे बेचना शुरू करता है तथा शेयर की कीमत देखते ही देखते 405 के आसपास आ जाती है और इस प्रकार 405 से 410 के बीच ऑपरेटर अपने सारे शेयर बेचकर निकल लेता है।

अब चूंकि शेयर की कीमत में आने वाली ये तेजी प्राकृतिक तो थी नहीं, जबकि इसे कृत्रिम रूप से ऑपरेटर्स द्वारा बनाया गया था अतः यह तेजी ज्यादा समय तक नहीं टिकती और क़ीमत वापिस 400 के आसपास आ जाती है।

ऑपरेटर ने अपने शेयर 400–405 में खरीदे तथा 405–410 में बेच दिए अतः उसने तो अपनी रोटी सेंक ली जबकि बेचारे सीधे साधे रिटेल निवेशकों की नैया डूब गई।

अतः इस प्रकार ये ऑपरेटर्स बड़ा पैसा कमा लेते हैं।

" इनसे बचने के लिए हमें हमारे नॉलेज को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि फर्जी टिप्स के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई गंवानी न पड़े ।"

2. असली ( बड़े ) ऑपरेटर्स -

इस प्रकार के ऑपरेटर्स वो लोग होते हैं जिनके पास शेयर मार्केट का काफी अनुभव होता है, इनके पास बहुत सारे पैसे होते हैं तथा इनकी पहुंच भी बहुत ऊंची होती है और कंपनी का मालिक भी इनमे शामिल हो सकता है।

आइए इनकी कार्यप्रणाली को समझते हैं -

ये सबसे पहले एक पैनी स्टोक ( जिसकी कीमत लगभग 20 रूपए से कम होती है ) का पूरा एनालिसिस करते हैं।

ये इस प्रकार की कंपनी का चयन करते हैं जिसका मार्केट कैप बहुत कम हों, अर्थात एक स्माल कैप कंपनी हों ताकि शेयर की कीमत को नचाना इनके लिए आसान हो जाएं।

माना इन्होंने एक शेयर का चयन किया जिसकी कीमत 2 रूपए है तथा उस कंपनी के 10 करोड़ शेयर मार्केट में उपलब्ध है।

सबसे पहले ये उस कंपनी के 90 से 95 प्रतिशत शेयर खुद खरीद लेते हैं या अपने जानकारों, रिश्तेदारों, मित्रों आदि को खरीदवा देते हैं तथा कुछ समय के लिए होल्ड करके रखते हैं।

चूंकि इन लोगों ने उस कंपनी के अधिकांश शेयर खरीद लिए अतः शेयर के भाव में वृद्धि होनी तो तय है क्योंकि अचानक से शेयर की डिमांड बढ गई है।

इससे उस शेयर की कीमत बढ़कर माना 4 रूपए हो जाती है।

अब ये लोग 1–2 न्यूज चैनल वालों से संपर्क करते हैं तथा उनको कुछ पैसे देकर दर्शकों को यह न्यूज दिखाई जाती है कि अमुक शेयर आने वाला मल्टीबैगर शेयर बन सकता है तथा इसका भविष्य बहुत अच्छा है, कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं, फलां फलां ……

इस प्रकार ये रिटेल निवेशक के मन में यह विश्वास पैदा कर देते हैं कि यह शेयर आने वाले समय में बहुत अच्छा रिटर्न देगा।

इसके अलावा ये उस कंपनी के मालिक से भी संपर्क बनाकर उसको कुछ पैसे का लालच देकर उससे यह ट्वीट करवा देते हैं कि कंपनी आने वाले समय में अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट्स बग़ैरा लांच करने जा रही है तथा हम अपनी कंपनी का विस्तार करने वाले हैं।

चूंकि कंपनी का मालिक भी वैसे ही घाटे से जूझ रहा होता है ( शेयर की कीमत 2 रूपए है तो मालिक तो घाटे में ही होगा ) अतः कंपनी का मालिक भी थोड़े पैसे कमाने के लालच में आकर इस खेल में शामिल हो जाता है )

जब रिटेल निवेशक लगातार इस प्रकार की खबरें देखता है तो वह इनकी बातों में आकर अपनी खून पसीने की कमाई को इस कंपनी के शेयर खरीदने में लगा देता है।

चूंकि मार्केट में पहले से ही उस कंपनी के शेयर कम होते हैं ( क्योंकि अधिकांश शेयर ऑपरेटर्स ने पहले ही खरीद लिए ), तथा सभी रिटेल निवेशक जब उस शेयर को खरीदने की कोशिश करते हैं तो शेयर की कीमत और बढ़ती है ( डिमांड ज्यादा-सप्लाई कम )

और शेयर की कीमत इस प्रकार 4 से बढ़कर 6 रूपए आ जाती है।

अब जिन रिटेल निवेशकों ने इस शेयर को नहीं खरीदा था वो मन ही मन खुद को कोसते हैं क्योंकि उनकी नजरों के सामने 2 रूपए का शेयर 6 रूपए का हो गया है।

अतः समस्त रिटेल निवेशकों को ऐसा लगता है कि "अभी नहीं तो कभी नहीं"

और लोग 6 रूपए में भी इसको खरीद लेते हैं।

इससे शेयर की कीमत 8 रूपए हो जाती है और इस समय ऑपरेटर्स अपने शेयरों को थोड़ी थोड़ी मात्रा में बेचना शुरू करते हैं, क्योंकि एक बार में ज्यादा बेचने से क़ीमत मंदी हों सकतीं हैं और रिटेल निवेशकों का उत्साह कम हो सकता है अतः ऑपरेटर्स अपना काम स्मार्टलि करते हैं।

चूंकि ऑपरेटर्स अपने शेयर धीरे-धीरे निकालता है तथा बाजार में शेयर की मांग बहुत अधिक होती है अतःशेयर की कीमत अभी भी धीरे-धीरे बढ़ती रहती है और फिर शेयर की कीमत 12 रूपए तक जाते जाते ऑपरेटर्स अपने सारे शेयर बेच देते हैं तथा न्यूज चैनल वालों का पैमेट कर देते हैं जिन्होंने उनके मिशन को कामयाब बनाने में सहायता की।

जब ऑपरेटर्स अपने सारे शेयर बेचकर निकल जाता है तो फिर शेयर की कीमत धीरे-धीरे कम होने लगती है क्योंकि अब लोगों को समझ में आने लगता है कि कंपनी अभी भी कंगाली के दौर से गुज़र रही है और कोई भी उस शेयर को खरीदने के लिए तैयार नहीं होता अतः शेयर हमेशा लॉअर सर्किट में पड़ा रहता है और वापस उसी रेट 2–3 रूपए पर आ जाता है।

जिन निवेशकों ने 4 से लेकर 12 रूपए तक खरीदा था उनको सबको भारी नुक़सान का सामना करना पड़ता है और ऑपरेटर्स अपनी जेबें भर लेते हैं।

" इसीलिए हमें पैनी स्टोक खरीदते समय चौकन्ना होकर काम करना चाहिए ।"

इसीलिए बड़े बड़े निवेशक ब्लू चिप कंपनियों में निवेश करने की सलाह देते हैं क्योंकि इन कंपनियों को इतनी आसानी से ऑपरेटर्स द्वारा नियंत्रित करना संभव नहीं है ।

नोट - मैंने कॉन्सेप्ट को समझने के लिए कुछ आसान काल्पनिक उदाहरणों का प्रयोग उत्तर में किया है, वास्तविक उदाहरणो की स्थिति इनसे अलग भी हो सकती है अतः आपसे निवेदन है कि संख्याओं पर ज्यादा ध्यान न देकर मुख्य पॉइंट् को समझने का कष्ट करें।

"""अब इतना पढ़ने के बाद आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि हम अगर टिप्स न लें तो और करें क्या ???

क्योंकि हमने तो थोड़े दिन पहले ही निवेश करना शुरू किया है तथा हमें खुद से एनालिसिस करना अभी आता नहीं है, तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक प्राचीन कहावत बहुत प्रसिद्ध है - KNOWLEDGE IS POWER

और यह कहावत आज़ भी चलती है और आगे भी चलतीं रहेगी, अर्थात आप ज्यादा से ज्यादा शेयर मार्केट के बारे में सीखने की कोशिश कीजिए क्योंकि यहां कोई एक दिन का काम तो हैं नहीं कि हम टिप्स लेकर निवेश करके अमीर बन जाएंगे, क्योंकि हमें कभी न कभी सीखना शुरू तो करना पड़ेगा और सीखी हुई चीज हमेशा मरते दम तक 

Source : कोजा राम

Comments

Popular Posts of the Week

How to reach ION DIGITAL ZONE IDZ1 & IDZ2, Mathura road, Near Sarita Vihar

Hello Friends, Today I will tell you about the path of exam centre - " ION DIGITAL ZONE IDZ 2 MATHURA ROAD A 27 MOHAN CO­OP INDU. ESTATE NEAR SARITA VIHAR, DELHI 110044". First of all it is easy to reach there as metro station is near the exam centre.  Nearest metro station to exam centre is Mohan Estate . The common path is from Mandi House to Mohan Estate. It will take around 36 minutes to reach there from Mandi House. After reaching Mohan Estate , move to your left hand side and take a walking distance of around 5-7 minutes. Just follow the path till pillar numbers 294, 293, 292. Both exam centres IDZ2 and IDZ1 come along the way with 2 consecutive cuts (IDZ2 at first cut and IDZ1 at second cut) on the left hand side. I hope it will help you BEST OF LUCK  I hope you like this, so kindly comment below the post and do share your response. Thanks for reading :)

Is ebiz a scam or true company ?

Friends, Today i want to give review about a private company ebizel.com pvt. Ltd . Friends this company is totally true and registered by government of india.This company provides free e-learning computer education program for some courses. if you have to know all these courses with set of CDs then you can purchase their product at the price of 9556 Rs/-.You have to submit this money as demand draft in favor of ebiz pvt.ltd. After purchasing this product,you can join their commission share program also i which you have to bring many person as you can in their meeting.After that meeting ,senior ebizzors will play with your friends mind to join ebiz pvt. Ltd. If  two of your friend ready to join ebiz,then you will be eligible to earn money at ebiz. It can be look like if u r A ,then first friend B will be on your left leg and second friend C will be on your right leg. If another friend join your group then you can put that on your any of leg.After cre...

Admission Procedure in Delhi Technological University,Delhi

HI I am student of Delhi technological university. Here i m providing the procedure of admission of DTU. You have to just follow these procedure:

How to reach Nunkun Assessment centre C-129 Naraina Industrial Area

Hello Guys Today I will teach you the path of Exam Centre Nunkun Assessment Centre C-129 near Naraina Industrial Area, Delhi-110028 via Metro. So Firstly, here is the pic of Exam Centre for your convenience. Nunkun Assessment Centre, Naraina     And Now time to tell the route Nunkun Assessment Centre is near the Shadipur Metro Station which is on the blue line (Noida-dwarka route), as i picked metro from Mayur Vihar Phase-1, so i am showing you the map of route so that you can take some idea from it and it will help you definitely You have to get out from Metro Gate No-6. Just go straight after coming out from gate no-6 and there will 4 way road, and you can see E-Rickshaw standing there which will take you to the centre in Rs 10/- They will leave you on main road ,you just have to cross the road and reach the exam Centre. Best Of Luck !!!! I hope you like this, so kindly comment below the post and do share your response. Thanks for reading ...

How to answer the question to get good marks

Friends, These are the points to get good marks to answer a question in the exams 1.Always use blue pen to write the whole paper. 2.Always spare two lines after answering any question.

Facts About Madhya Pradesh

As its name suggests, Madhya Pradesh is situated in the very heart of India. It shares its borders with five other states viz., Rajasthan in the north-west, Uttar Pradesh in the north, Gujarat in the west, Maharashtra in the south and Chhattisgarh in the north-east. Madhya Pradesh, with an area of 3, 08, 000 sq. km is the second largest state in India after Rajasthan. It is a part of peninsular plateau of India lying in north central part, whose boundary can be classified in the north by the plains of Ganga-Yamuna, in the west by the Aravali, east by the Chhattisgarh plain and in the south by the Tapti valley and the plateau of Maharashtra. Madhya Pradesh takes pride in having the country's largest forest coverage of 94689.38 sq.km. Out of 94689.38 sq.km., 61886.49 sq.km. is reserved forest, 31098 sq.km. is protected forest and 1705.85 sq.km. falls under unclassified forest. Capital city:  Bhopal Chief Minister:  Shivraj Singh Chouhan Governor:  Ram Naresh Yad...

Aam aadmi party-A new hope

Friends, You all know for a common people,politics is just a dirty game to watch out.Many political parties promise people to fulfill their basic needs-Food,shelter,employment,electricity,water etc.But immediately after the election they vanishes from the lives of the public and start living in government giving flats,kothees and go anywhere in top red light ambassader car. I don't know why these people get- 1.Flats,Kothees for their residence even they have their own homes. 2.They travel in ambassader car without giving any maintaince cost like petrol etc.Some of the ministers use these car to bring their relative one from many places. 3.There is another indian rule that ministers and their relatives can go in flights for no charge. I don't know what is all that bullshit for these beggar politicians. But now in india , Aam Aadmi party can be a good alternative against all these corrupt politicians.The head of Aam Aadmi party is Mr.Arvind kejriwal,former IA...

What is National Monetization Pipeline Scheme

Recently Finance Minister of India Mrs. Nirmala Sitharaman launches a new Scheme " National Monetization Pipeline" . What is this scheme ? How it will benefit India ? Let's Read with a view of  TejiMandi.com  , they elaborated it very well. """In the 2021-22 budget speech, Finance Minister Nirmala Sitharaman has said that monetising operating public infrastructure assets were an important financing option for infrastructure construction. Currently, the government is finalising Rs 6 lakh crore worth of infrastructure assets, which may include national highways and power grid pipelines. To help bolster the government’s finances, India has been planning to raise Rs 6 trillion from selling state-owned infrastructure assets over the next four years. The plan will include the sale of road and railway projects, airports, gas pipelines etc. All of these planned sales are in line with Prime Minister Narendra Modi’s strategic divestment policy. The govern...

जीवन में काम की बातें जरूर पढ़ें

1.खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिन्दगी बनाओ..! 2. दिन मेँ कम से कम 3 लोगो की प्रशंशा करो..! 3. खुद की भुल स्वीकार ने मेँ कभी भी संकोच मत करो..! 4. किसी के सपनो पर हँसो मत..! 5. आपके पीछे खडे व्यक्ति ...

हस्तमैथुन न करने का क्या क्या फायदे होते है

लोग अक्सर बोलते है कि मास्टर बेट करना हेल्थ के लिए बहुत जरूरी होता है तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि ये लोग झूठ बोलते है, क्योंकि जब हम मास्टर बेट नहीं करते है तो हमारी बॉडी मे बहुत से अनुभव होते है जिनको हम शायद शब्दों मे भी बयान नहीं कर सकते.. वैसे कुछ अनुभव है जो मैंने अपनी निजी जिंदगी मे लिए है वो मैं आपके साथ शेयर कर सकता हूं. हस्तमैथुन ना करने से आपकी स्मरण शक्ति बढ़ती है चेहरे पर तेज आता है चिड़चिड़ा पन खत्म हो जाता है अपके गोल की तरफ ध्यान केंद्रित हो जाता है आध्यात्मिक तरक्की भी होती है अगर आप मेडिटेशन करते है तो अपने आप के बारे मे पूरे तरीके से जानने का मौका मिलता है बुरे विचारो से छुटकारा मिल जाता है प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ जाएगा और आपको एक मच्छर को मारने मे भी तरस आयेगा चाहे वो आपका खून ही क्यों ना पी जाए शरीर मे ताकत का अनुभव होगा जो कि इस समय मैं अनुभव कर रहा हूं नोट: ये सब अनुभव आपको एक लंबे अन्तराल के बाद होंगे जब आप अपने विचारो को कंट्रोल मे कर के रखोगे और आपका ध्यान थोड़ा अध्यात्म की तरफ भी होना चाहिए

Past Trending Posts

  • What is the difference between ego and self esteem?
    04.10.2021 - 0 Comments
    A group of people is standing in front of you.One of them approaches you and asks you to join them.You…
  • GK Update 21 June 2016
    22.06.2016 - 0 Comments
    1. International Yoga Day : 21st June i. India and the whole world are celebrating the International Day of…
  • Killing Quote 9
    03.12.2020 - 0 Comments
  • कौन सी फिल्में हैं जिन्हें आपको अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार देखना चाहिए?
    16.09.2020 - 0 Comments
    यह मेरी तरह का सवाल है। मैं हॉलीवुड क्लासिक्स ज्यादातर देखता हूं, अगर मुझे बॉलीवुड से कुछ भी याद आता है, तो…
  • Are latest songs in India good for indian culture ?
    20.07.2013 - 2 Comments
    Friends, Today i am discussing a very wide topic and the topic on which some can favour me and some can…
  • What did you learn too late in life?
    16.04.2020 - 0 Comments
    Never call your friend to your home to study.Your friend may become your sister’s husband (Jija ji) in…
  • Some Useful Abbreviation
    23.07.2016 - 0 Comments
    HTTP का अर्थ क्या है?उत्तर:- Hyper Text Transfer Protoco. ☞. P D F का मतलब है?उत्तर:- Portable Document…
  • Useful Secret Codes for your Android Device
    26.07.2015 - 0 Comments
    Friends Here I am posting some secret codes for your android device to know about some useful…
  • Gk update 30 July 2016
    31.07.2016 - 0 Comments
    1. CM Chandrababu Naidu launches 'Mission Harita Andhra Pradesh'  i. Chief Minister N Chandrababu Naidu…
  • Facts About Delhi
    09.07.2016 - 0 Comments
    Dear Readers, Today, we are discussing the National Capital  Delhi Delhi is the one state of the…