Skip to main content

Posts

Subscribe

* indicates required

You can Translate article here

What are the top 10 Indian web series to watch during self-isolation?

1. TVF Pitchers The story of every millennial, Pitchers perfectly captured the feeling of entering the big bad world of business as a start-up. 2. Flames This adorable teenage romance between two people who meet at a tuition centre makes for perfect light viewing on a weekend indoors. 3. Kota factory This show, shot entirely in black and white, highlights the obstacles IIT-JEE aspirants often face, along with a glimpse into their daily lives. 4. College Romance Three best friends live through the best years of their lives in this show, which is obviously sprinkled with some hilarious drama. 5. ImMATURE Centred around the lives of three school kids, this show will make you nostalgic about your first crush, bunking classes and everything in between. 6. Panchayat This hilarious web series follows the story of an engineer who is forced to become the secretary of a Panchayat office in a remote village of Uttar Pradesh. 7. Sacred Games A Netflix original, this multi-starrer web series is set

Why does the Indian BrahMos missile look like a MiG-21?

Well in order to answer the question, let us first consider this beautiful polish MiG-29 taking off. What you see in the orange box is the left air inlet or air duct on the beauty, these are basically vents that sucks air in, to supply the engine with O2, oxygen. Oxygen in turn is used in combustion which ultimately provides thrust. Now let us consider the riveting YF-23 a worthy rival to the mighty F-22. The same principal follows here too, on an advance 5th generation fighter like YF-23, those large inlets are rather not a stealthy feature and in order to reduce the Radar cross-section (RCS) the designers would hated putting such big holes on either side of the fuselage, but we see them on every fighter, be it 3rd gen, 4th gen or 5th gen. Its on YF-23 on F-22 on J-20 or Rafale or the Su-30, you name it. Why so ?!. Because it's imperative to the engine design we humans use. It's something designers just can't do away with even if they wanted to. Now let have a look at a go

What are some basic exercises to stay fit?

Here is a list of exercises that I try to do everyday: Plank Lunges Squats Bulgarian Split Squats Push ups Skipping Single leg Calf raise With the help of resistance bands Bicep curls Side Lateral for shoulders (you can do front raises as well) Resistance Training for legs Source : Harshit Sharma (Fitness Enthusiast)

शादी के बाद लड़कियां इतनी सुंदर क्यों हो जाती हैं?

आप सभी ने एक बात हमेशा गौर की होगी कि अक्सर लड़कियों के शादी हो जाने के बाद रंग में बदलाव आने लगता है और पहले की अपेक्षा वह अधिक सुंदर दिखने लगती है. यहां तक कि कई लड़कियों का रंग तो साफ हो जाता है. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि शादी के बाद आखिर ऐसा क्या होता है? जो लड़कियों के रूप में इतना ज्यादा निखार आ जाता है. चलिए जानते हैं विस्तार से- 1 .शादी के बाद हारमोंस में होता है बदलाव- शादी के बाद जब लड़कियां अपने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाती है तो उनके हार्मोन्स में तेजी से बदलाव होने लगते हैं. खासकर यदि महिला इस संबंध के दौरान चरम सुख प्राप्त करती है तो इनके हार्मोन्स में अधिक बदलाव होता है. इन हार्मोन्स बदला की वजह से उनके शरीर में बदलाव होने शुरू हो जाता है और लड़कियां पहले से अधिक सुंदर दिखाई देने लगती हैं. 2 .शादी के बाद खुशी भी है वजह- शादी के बाद कई लड़कियों के चेहरे पर अपने आप ही रौनक आ जाती है. दरअसल शादी के बाद वह पहले से अधिक खुश रहने लगती हैं. इस खुशी का उनके शरीर पर पॉजिटिव असर पड़ता है. जिसके वजह से उनमें अच्छे बदलाव आते हैं. 3 .ज्यादा सजना- सवरना- शादी के बाद लड़कियां

वो कौन से 5 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खराब प्रदर्शन से नहीं बल्कि खुद अपने हाथ से अपना क्रिकेट करियर खराब कर लिया?

अंबाती रायडू भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू पिछले साल तक भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। अंबाती रायडू आईपीएल के जरिए 2018 में फिर से भारतीय टीम में जगह बनायी औऱ वे वनडे टीम का रेगुलर हिस्सा बन गए थे। इसके बाद उनका प्रदर्शन भी बेहतर रहा। लेकिन उन्हें अचानक से विश्व कप की टीम में नहीं चुना जिससे रायडू काफी नाराज हो चले। रायडू ने इसी नाराजगी में सेलेक्टर्स पर कमेंट कर दिया जो उनके करियर को खत्म करने वाला साबित हुआ। उसके बाद से आज तक वो टीम में शामिल नहीं हो सके। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान रहे केविन पीटरसन की गिनती इंग्लैंड के कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों में की जाती है। केविन पीटरसन ने एक जबरदस्त योगदान दिया जिससे उनको बड़ा बल्लेबाज माना जाता है। केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए कई साल तक सेवाएं दी और निरंतर प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स के साथ टेक्स्ट मैसेज किए जो सार्वजनिक हो गए। इसके बाद उन्हें टीम के उस समय के कप्तान एन्ड्रू स्ट्रॉस से टीम से बाहर कर दिया। इसके साथ ही उनका करियर खत्म होना तय हो गया। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम क

My Quote 29

रणवीर कपूर के कुछ रहस्य क्या हैंं ?

1) 28 सितम्बर 1982 को जन्मे रणबीर कपूर का नाम उनके दादाजी के नाम पर रखा गया था जिनका पूरा नाम रणबीर राज कपूर था। 2) रणबीर कपूर पढ़ाई में कमजोर थे और नीचे से पांच छात्रों में जगह बनाते थे। 3) रणबीर कपूर दसवीं कक्षा के बाद पिता ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'आ अब लौट चलें' में असिस्ट करने के लिए उनके साथ अमेरिका गए थे और इस दौरान पिता के साथ उनके संबंध प्रगाढ़ हुए। 4) रणबीर कपूर न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विज्युअल आर्ट्स से फिल्म मेकिंग और ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से मेथड एक्टिंग के कोर्स कर चुके हैं। इन कोर्स के बाद रणबीर ने निर्देशक संजय लीला भंसाली को फिल्म ब्लैक में असिस्ट किया था। 5) सांवरिया रणबीर की पहली फिल्म है। रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सांवरिया में उनका रोल उनके दादाजी राजकपूर को श्रद्धांजली के तौर पर लिखा गया था। 6) रणबीर कपूर उनके पिता ऋषि कपूर की फिल्मों को बड़े चाव से देखते हैं वहीं मम्मी नीतू कपूर को फिल्म में देखने में उन्हें झिझक महसूस होती है। 7) रणबीर कपूर बचपन में उनके पिता ऋषि कपूर से बहुत डरते थे क्योंकि वह बहुत सख्‍त पिता थे। 8

स्वस्थ रहने की 10 अच्छी आदतें क्या हो सकती हैं?

1 – कब्ज से बचें जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं लगभग सभी बीमारियों की जड़ हमारा पेट होता है ! इसलिए हमेशा अपने पेट को साफ रखने की कोशिश करनी चाहिए ! अगर पेट साफ ना होने की समस्या लगातार बनी रहे तो तमाम बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं ! जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सिर दर्द, शरीर दर्द, डिप्रेशन, तनाव इत्यादि ! पेट साफ रखने से इन सब बीमारियों से बचा जा सकता है ! 2 – मॉर्निंग वॉक पर जाएं रोजाना जल्दी सुबह 5:00 बजे (सूर्योदय के पूर्व) जगें और तीन-चार किलोमीटर टकलें ! और सूर्योदय के समय सूर्य नमस्कार आसन करें ! इससे शरीर में एक नई ताजगी और ऊर्जा का संचार होगा और आप पूरा दिन अच्छा महसूस करेंगे ! 3 – व्यायाम करें सुबह के समय हल्के-फुल्के व्यायाम या जांगीग करने से शरीर में लचीलापन आता है ! और शरीर में रक्त संचार सुचारू रूप से होता है ! जो स्वस्थ रहने के लिए अति आवश्यक है हल्के व्यायाम करने से मांसपेशियों को बल प्राप्त होता है और इंद्रियां भी मजबूत बनती हैं ! 4 – काला नमक का सेवन करें सफेद नमक के सेवन से अनेकों प्रकार की बीमारियां होती हैं ! जैसे हाई ब्लड प्रेशर डायबिटीज थायराइड इत्यादि ! इसकी

हमारी प्रकृति के बारे में रोचक तथ्य क्या क्या है ?

इस पृथ्वी में हर एक चीज प्रकृति से जुड़ी है चाहे वह जानवर हो या मनुष्य पृथ्वी पर उपस्थित हर एक चीज से प्रकृति का निर्माण हुआ है और हर एक चीज प्रकृति पर ही निर्भर करती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम प्रकृति से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य के बारे में जानेंगे जिनके बारे में प्रत्येक व्यक्ति को ज्ञात होना आवश्यक है। तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को। Amazing facts in Hindi about nature तो आइए जानते हैं प्रकृति से जुड़े कुछ अज्ञात रोचक तथ्य। सभी पक्षियों में उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देखने में सक्षम है। बत्तख ( Duck ) बिना सर हिलाए कभी नहीं चल सकता। मुर्गी की अधिकतम उड़ान 13 सेकंड तक दर्ज की गई है। बबूल के पेड़ एक दूसरे को खतरे की चेतावनी दे सकते हैं। उल्लू अपने सिर को 270 डिग्री तक मोड सकता है। New Zealand मैं पाए जाने वाले kivi पक्षी अंधे होते हैं। अंतरिक्ष में धातु अपने दम पर मुड़ सकता है। 1 साल में शार्क मछली की तुलना में गाय अधिक लोगों को मारती है।”cows kill more people than shark” Penguin कि एक विलुप्त प्रजाति लगभग 7 फीट लंबी थी। एक बेबी गिनी पिग का कवच पॉपकॉर्न जैस

Killing Quote 3

What are some interesting psychological facts about man?

1. Men stare at women for almost a year of their life. A man spends about 43 minutes a day looking at 10 different women. This amounts to 259 hours (or almost 11 days) each year. As a result, between the ages of 18 and 50, men spend 11 months and 11 days admiring girls . Women in their turn look at men only for 20 minutes a day. Between the ages of 18 and 50, they spend only 6 months on this activity. 2. Men think and love differently than woman . Don’t make him wrong. Celebrate your differences instead. 3. Men lie twice as often as women. The average man lies to his colleagues, boss, or partner 6 times a day while women only do it about 3 times a day. It turned out that men lie twice as often as women, and the most common lying phrase is "It's OK. I'm fine." 4. If a man forgets something that’s important to you it doesn’t mean he doesn’t love you. Since men are more compartmentalized these are two different things and not necessarily related. 5. Men eat twice as mu

What are the important lessons you learnt in life?

Sushil Kumar, you might have heard this name. He won 5 crores in Kaun Bnega Crorepati (KBC 2011). Recently he posted something which shocked me. He said that he had worst phase of life after winning KBC. Why that happened? Phase 1 A very common man who used to belong to a poor family background of Bihar, preparing for government job exams. Luckily he got call from KBC, played really well and won 5 crores. His life took 180° turn and became country’s sensation overnight, he said that he was being invited in events 15-16 days in a month. Media were interviewing him very often. Phase 2 As you know, fame fades away one day, but he wanted to maintain that status and definitely he couldn't get that fame by a government job and by living in village. Also he was so concerned about his image in media that he invested money in some businesses so that he could tell media that he is doing something big when they ask what he is doing currently. For this, he did some charities too. Still many

My Quote 28

Past Trending Posts