वो कौन से 5 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खराब प्रदर्शन से नहीं बल्कि खुद अपने हाथ से अपना क्रिकेट करियर खराब कर लिया?
अंबाती रायडू
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू पिछले साल तक भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। अंबाती रायडू आईपीएल के जरिए 2018 में फिर से भारतीय टीम में जगह बनायी औऱ वे वनडे टीम का रेगुलर हिस्सा बन गए थे। इसके बाद उनका प्रदर्शन भी बेहतर रहा। लेकिन उन्हें अचानक से विश्व कप की टीम में नहीं चुना जिससे रायडू काफी नाराज हो चले।
रायडू ने इसी नाराजगी में सेलेक्टर्स पर कमेंट कर दिया जो उनके करियर को खत्म करने वाला साबित हुआ। उसके बाद से आज तक वो टीम में शामिल नहीं हो सके।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान रहे केविन पीटरसन की गिनती इंग्लैंड के कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों में की जाती है। केविन पीटरसन ने एक जबरदस्त योगदान दिया जिससे उनको बड़ा बल्लेबाज माना जाता है।
केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए कई साल तक सेवाएं दी और निरंतर प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स के साथ टेक्स्ट मैसेज किए जो सार्वजनिक हो गए। इसके बाद उन्हें टीम के उस समय के कप्तान एन्ड्रू स्ट्रॉस से टीम से बाहर कर दिया। इसके साथ ही उनका करियर खत्म होना तय हो गया।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिवंगत कप्तान हैंसी क्रोन्ये एक बड़े खिलाड़ी साबित हुए। हैंसी क्रोन्ये का कमाल का करियर रहा और वो देखते ही देखते टीम के कप्तान बन गए। उनकी कप्तानी में भी दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा लेकिन साल 2000 में भारत के दौरे पर मैच फिक्सिंग कांड ने उनके करियर को खत्म कर दिया। मैच फिक्सिंग में आरोप तय होने के बाद उन्हें लाइफटाइम बैन कर दिया और इसके बाद 2003 में उनकी दुखद मृत्यु हो गई।
जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की बात करें तो पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर को माना जाता है। एंडी फ्लॉवर कमाल के बल्लेबाज रहे जिन्होंने जिम्बाब्वे की कमजोर टीम में जान डाल दी थी।
उन्होंने अभूतपूर्व योगदान तो दिया लेकिन साल 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की नीतियों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे जिस कारण से नाराजगी उन पर भारी पड़ी और उन्हें टीम से बाहर कर दिया। जिसके बाद उनका करियर ही खत्म हो गया।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रू सायमोंड एक जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं। एन्ड्रू साइमंड्स ने अपने करियर में बड़ा योगदान दिया लेकिन साथ ही साइमंड्स काफी विवादित खिलाड़ी भी रहे। साइमंड्स का करियर का विवादों से गहरा नाता रहा। भारत के खिलाफ मंकीगेट में तो उनको क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का समर्थन मिला लेकिन बार-बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमों को तोड़ने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया और इसके बाद करियर ही खत्म हो गया।
Source : Prashant Kumar
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.