मनोज कुमार, जिनका असली नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी था, हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने देशभक्ति को परदे पर एक नई पहचान दी। उनका जन्म 24 जुलाई 1937 को एबटाबाद, ब्रिटिश इंडिया (अब पाकिस्तान में) हुआ था। फिल्मी दुनिया में उन्हें "भारत कुमार" के नाम से जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने अधिकतर फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए जो देशप्रेम, संस्कार और समाज के प्रति समर्पण की भावना से भरपूर थे। उनकी कुछ सबसे चर्चित और देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में हैं: शहीद (1965) – भगत सिंह के रूप में दमदार अभिनय उपकार (1967) – "जय जवान जय किसान" का नारा देने वाली फिल्म पूरब और पश्चिम (1970) – भारतीय संस्कृति बनाम पश्चिमी सभ्यता रोटी, कपड़ा और मकान (1974) – आम आदमी की मूलभूत जरूरतों पर आधारित क्रांति (1981) – स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म सम्मान और उपलब्धियां: पद्म श्री (1992) – भारत सरकार द्वारा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (2015) – भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान मनोज कुमार न सिर्फ एक अभिनेता थे, बल्कि एक विचार थे – जो हर भारतीय के दिल में देशभक्त...
After 3 months of time, yesterday (28-08-2015) I have officially got the certificate and completed my internship at IIIT Allahabad. It was the internship under NNMCB (National network of mathematics and computational biology) programme and i was selected in Kanpur Node. There was no exam to get into this internship but you have to write 1 page write up to NNMCB to show your interest towards your subject which are mentioned in this programme. For more info you can visit : NNMCB Me with my certificate I have started this internship in the starting of June month (7th) and completed on 28th august. I really enjoyed this internship because it helps me in many aspects: I got the opportunity to learn new things and get the experience of some research work. I met new and intelligent people who are very dedicated towards their work and very polite. I have learnt to live without family. I have got some knowledge of this cruel outside world. I have learnt about railways booking system LOL. The st...