समाज में इज्जत कैसे पाएं ?

  1. जब आप खुद में शांति ढूंढ लेते हैं तथा खुद को महत्वपूर्ण समझने लगते हैं
  2. जब आप दूसरे व्यक्तियों से चिपकना छोड़ देते हैं और समझ जाते हैं कि आप अकेले भी सब कुछ कर सकते हैं तथा अपने काम के लिए दूसरे व्यक्तियों पर निर्भर होना छोड़ देते हैं
  3. जब आप पैसों के स्तर से ऊपर उठ जाते हैं तथा आपके पास पैसों की कमी नहीं होती
  4. जब आप दिखावा करना बंद कर देते हैं तथा जो आप है वही व्यक्ति आप बनना शुरू कर देते हैं
  5. जब आप अकेले रहकर अकेला महसूस करने की जगह शांति महसूस करने लगते हैं
  6. जब आप केवल काम की बात करते हैं क्योंकि मौन रहना सबसे ज्यादा बड़ी शक्ति है तथा उतने ही शब्द बोलते हैं जितने महत्वपूर्ण हैं
  7. जब आप केवल दूसरों के लिए ना जी कर अपने लिए जीना शुरु कर देते हैं तो आप कि सब लोग अपने आप ही इज्जत करने लगते हैं
  8. जब आप दूसरे लोगों की जरूरतों को समझने लगते हैं और उन्हें उनकी जरूरतें पूरी कर कर दे देते हैं तो आप उनकी नजर में उठ जाते हैं पर केवल कुछ समय के लिए
  9. जब आप काम में व्यस्त रहते हैं तो लोग आपकी इज्जत करने लगते हैं तथा आपके समय की भी इसीलिए किसी व्यक्ति के लिए अपने काम को ना छोड़े
  10. जो व्यक्ति अपने शरीर का ध्यान रखते हैं और अपने खानपान तथा अपने कपड़े पहनने का ध्यान रखते हैं लोग उनकी भी बहुत ज्यादा इज्जत करते हैं
Source : Sumit Gautam

Comments