रोल्स रॉयस कार से जुड़े अनसुलझे रोचक तथ्य -
1. रोल्स रॉयस कार खरीदने के लिए बड़े से बड़ा बिज़नेस भी एक बार जरूर इसकी कीमत को लेकर विचार विमर्श करता होगा. परतु क्या आप जानते है ताईवान के रहने वाले एक 12 साल के बच्चे ने रोल्स रॉयस फेंटम कार खरीदी थी जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ थी.
2. रोल्स रॉयस को लेकर एक अफवाह यह भी है कि अगर आप रोल्स रॉयस (Rolls Royce) कार खरीदना चाहते है तो पहले कंपनी आपके इतिहास कि पड़ताल करेगी परंतु ऐसा बिलकुल भी नहीं है. अगर आपके पास पैसे है तो आप बेरोक टोक यह कार खरीद सकते है.
3. रोल्स रॉयस को फिनिशिंग देने में ही लगभग 7 से 20 दिन का समय लगता है. और इसमें लगने वाले पेंट का वजन लगभग 100 पौंड होता है साथ ही पेंट की 5 लेयर की जाती है.
4. आपको जानकर हैरानी होगी रोल्स रॉयस (Rolls Royce) के AC में लगभग 30 रेफ्रिजरेटर जितनी कूलिंग कि क्षमता होती है.
5. एक अफवाह यह भी है कि रोल्स रॉयस कार का उपयोग आप टेक्सी के रूप में नहीं कर सकते. परंतु यह अफवाह बिलकुल गलत है. आप रोल्स रॉयस (Rolls Royce) खरीदने के बाद जो दिल चाहे इस कार के साथ वो सब कर सकते है.
6. इस कार की शुरुवाती कीमत 4 करोड़ से शुरू होकर कस्टमर की सुविधा अनुसार कार के इंटीरियर में बदलाव किया जाता है जिस कारण RR कि ऊपरी कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
7. क्या आप जानते है Rolls Royce कंपनी का नाम इसके दो पार्टनर मालिकों के नाम से लिया गया है जिनका नाम Charles Rolls व् Henry Royce है.
8. आपको जानकर हैरानी होगी इस कार को बनाने में अधिकतर कार्य रोबोट कि जगह हाथो से किया जाता है.
9. Rolls Royce कार को आर्डर देकर बनाया जाता है क्युकि इस कार का स्टॉक नहीं होता.
10. क्या आप जानते है Rolls Royce कार के बोनट पर लगा symbol कार स्टार्ट होने पर ही हुड से बाहर आता है और कार बंद हो जानें पर यह फिर से हुड में वापिस चला जाता है.
Source: Pawan Yadav
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.