हर रात, सोने से पहले कोई न कोई आपके बारे में जरूर सोचता है। कम से कम पंद्रह लोग आपको पसंद करते है। आपको नापसंद करने का एक ही कारण है की लोग आप जैसे नहीं बन सकते है। दुनिया में कम से कम दो लोग ऐसे है जो आपके लिए जान दे सकते है। आप किसी के लिए पूरी दुनिया हो। हो सकता है जिसके बारे में आप कुछ भी न जानते हो वो आपको पसंद करता हो। जब आप कोई बहुत बड़ी गलती करते हो तो, कुछ अच्छा भी आपके पास आता है। जब आपको लगता है दुनिया ने आपसे मुँह मोड़ लिया है, तब एक बार ध्यान से देखो। हमेशा अपनी प्रंशसाओं को भी याद रखो। जीवन के कड़वे पलो को भूल जाना चाहिए। ज़िन्दगी आप जितना सोचते हो उससे ज्यादा मजेदार है। Source : उद्धव यादव
Discover Tips is an online Indian blog Magazine which will provide you exciting knowledge and information.