- हर रात, सोने से पहले कोई न कोई आपके बारे में जरूर सोचता है।
- कम से कम पंद्रह लोग आपको पसंद करते है।
- आपको नापसंद करने का एक ही कारण है की लोग आप जैसे नहीं बन सकते है।
- दुनिया में कम से कम दो लोग ऐसे है जो आपके लिए जान दे सकते है।
- आप किसी के लिए पूरी दुनिया हो।
- हो सकता है जिसके बारे में आप कुछ भी न जानते हो वो आपको पसंद करता हो।
- जब आप कोई बहुत बड़ी गलती करते हो तो, कुछ अच्छा भी आपके पास आता है।
- जब आपको लगता है दुनिया ने आपसे मुँह मोड़ लिया है, तब एक बार ध्यान से देखो।
- हमेशा अपनी प्रंशसाओं को भी याद रखो।
- जीवन के कड़वे पलो को भूल जाना चाहिए।
- ज़िन्दगी आप जितना सोचते हो उससे ज्यादा मजेदार है।
Source : उद्धव यादव
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.