पहले मैं आपको बताना चाहूंगा की रुट क्या होता है ?
दोस्तो रुट का मतलब आपने फोन को सुपर पावर देना । आपके मोबाइल फोन में जो प्रे इनस्टॉल और इनबिल्ट अप्प्स है उसे डिलीट कर देखिये वह डिलीट नहीं होंगे। जब आप अपने फोन को रुट करते है तो आपके मोबाइल फोन को सुपर पावर मिलती आहे जो प्रे इंस्टॉल एप्प्स और इनबिल्ट एप्प्स को डिलीट कर देता है। मोबाइल फोन को रुट करने से आपके मोबाइल के ख़राब हो जाने की संभावना ज्यादा होती है।
रुट से होनेवाले फायदे :
१) प्रे इंस्टाल एप्प्स को डिलीट कर सकते।
२) आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं ।
३) आप अपने फोन के एंड्राइड संस्करण (Version) को कस्टम रोम से बढ़ा सकते है।
४) मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है।
५) आप अपने मोबाइल फोन में कस्टम फोंट्स और थीम्स लगा सकते है।
रूट से होनेवाले नुकसान :
१) आप आपने मोबाइल की वारंटी खो देते है।
२) रूट कराने से फोन की सुरक्षा को नुकसान पंहुचा देते है।
३) आपका मोबाइल फोन Brick हो सकता है यानि की आपका डिवाइस पूरा ख़राब हो जाता है तब उसका कोई नहीं।
४) बैटरी बैकअप को ठेस पहुँचती है और जल्दी ही काम करना बंद क्र सकती है।
५) मोबाइल फोन का तापमान बढ जाता है।
.
मोबाइल को रुट कराने के सबसे आसान रास्ते :
१) King Root App का इस्तेमाल कर आप आसानी से मोबाइल रुट कर सकते है। यह आपको गूगल प्ले स्टोअर पर मिलेगा।
२) Magisk Apk.
.
Root Checker App से देख सकते है की आपका मोबाइल फोन रुट हुआ है या नहीं।
Source: Shubham Sutar
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.