वीराना फिल्म की अभिनेत्री जैस्मिन इस वक्त कहाँ है और क्या कर रही हैं? क्या आप उनके बारे में कोई जानकारी दे सकते हैं?

"वीराना ' फ़िल्म से बॉलीवुड में अपने बोल्ड और ग्लैमरस रोल से तहलका मचाने वाली जैस्मिन गुमनामी में खो चुकी है, वीराना फ़िल्म के बाद उन्हें अंडरवर्ल्ड से काफी फ़ोन आने लग गए थे, जिसका सामना जैस्मिन नहीं कर सकी, अंडरवर्ल्ड के धमकी भरे फ़ोन से बचने के लिए उन्होंने पुलिस का सहारा भी लिया, पर पुलिस भी उनकी मदद नहीं कर पाई, जिससे तंग आकर उन्होंने न्यूयोर्क के एक बिज़नेस मैन से शादी करके बॉलीवुड को हमेशा के लिए बाय बोल दिया ! कुछ लोगो का कहना है कि, जैस्मिन अब इस दुनिया में ही नहीं है, क्यूकि आज के इंटरनेट के ज़माने में जहा बॉलीवुड कि कई अभिनेत्रियां अपने फैन से जुडी हुई है, वही इस अभिनेत्रि का वीराना के बाद कही अता पता नहीं है !

चित्र स्तोत्र :गूगल

Comments