Skip to main content

Subscribe

* indicates required

You can Translate article here

क्या कोई ऐसा व्यक्ति है, जो शेयर बाजार में करोड़पति बना हो

मैं आपको एक किस्सा सुनाता हूं जो की विप्रो के शेयर से जुड़ा है|उस राज के बारे मैं भी बताता हूँ जिस की वजह SAIN यह संभव हौं पाया|

यह कहानी है ₹10000 के 500 करोड बन जाने की| एक गाओ वाला था -नाम मोहम्मद अनवर अहमद, आमानेर नाम की जगह मैं रहता था जोकि जलगांव डिस्ट्रिक्ट,महाराष्ट्रा मे पढ़ती है| वे चार भाई थे और वो उनमे से सबसे छोटे थे| उनके पिता एक किसान थे जिनके पास खेत का एक बहुत बड़ा हिस्सा था| यह 1970 की बात है| 10 साल बाद यानी 1980 में उनके पिता की बेवक़्त मृत्यु के कारण पूरे परिवार की हालत खराब होने लगी| जिसकी वजह से उन चारों भाइयों को वह खेत का हिस्सा बेचना पड़ा| वह खेत 80000 रुपय का बिका और हर एक भाई के हिस्से में ₹20000 आए|

बंटवारे के बाद उन चारों भाइयों के रास्ते अलग हो चुके थे तो क्योंकि मोहम्मद ने अपनी सारी जिंदगी खेती करी थी इसलिए उसे समझ नहीं आ रहा था कि वे अपने लिए कौन सा रास्ता चुने| उसके बाकी भाइयो मे से एक ने अपने गांव को छोड़ दिया था और बाकी दोनों ने वहीं दुकान खोल ली |

अब 1947 में विप्रो लिमिटेड के संस्थापक और फिलंतरोपिस्ट अज़ीम प्रेमजी के पिता मोहम्मद हुसैन जी ने अपनी कंपनी की पहली फैक्ट्री लगाई थी जोकि -शाकाहारी घी, वनस्पति और रिफाइंड तेल बनाती थी |यह तब वेस्टर्न इंडिया वेजिटेबल प्रोडक्ट लिमिटेड<और यही फुल फॉर्म भी हैं विप्रो की> कहलाती थी |

मोहम्मद अनवर गांव में ही एक चाय की तपरी लगाता था| तभी एक दिन एक स्टॉक ब्रोकर मुंबई से आया- उसका नाम सतीश शाह था वो उसकी दुकान पे रुका क्योंकि उसको एक सवाल पूछना था| तब मोहम्मद को यह नहीं पता था कि इस मुलाकात से उसकी जिंदगी बदलने वाली हैं| सतीश शाह- अपने क्लाइंट के लिए उस कंपनी के जितने हो सके उतने शेयर लेने आया था|

लेकिन क्या आपको पता है कि सतीश शाह ने क्या सवाल किया- उसने पूछा कि -क्या आप ऐसे किसी को जानते हो जिसके पास उस फैक्ट्री के शेयर हौं? उसने उस फॅक्टरी की तरफ उंगली करके पूछा|

अनवर ने सतीश को बताया की फैक्ट्री का मालिक फैक्ट्री में ही रहता है| बातो का सिलसिला आगे बड़ा और अगले 15 मिनट में सतीश ने मोहम्मद को समझाया कैसे शेयर खरीद के आप कंपनी के मालिक बन सकते हैं| सतीश की बाते मोहम्मद को काफी दिलचस्प लगी और वह मीटिंग 30 मिनट और चली|

मोहम्मेद ने सतीश को उसके शेयर खरीदने में मदद की------------हर उस गांव वाले से मिलाकर जो भी उस कंपनी के शेयर बेचना चाहता हो< क्योंकि गांव में तो सब एक दूसरे को जानते होते हैं>और तो और उसने अपने लिए भी विप्रो के 100 शेयर खरीदे जो कि उस समय ₹100 का एक था और इस तरीके से उसने अपने ₹20000 मे से जो कि उसे शुरू में मिले थे 10000 का निवेश कर दिया और बाकी के 10000 में से उसने एक ट्रेडिंग बिजनेस चालू कर दिया|

तब से वह अपने आपको विप्रो का मालिक समझने लग गया और खुद से वादा किया कि जब तक अजीम प्रेमजी विप्रो के मालिक हैं तब तक वह अपना एक भी शेयर नहीं बेचेगा और रही बात की आख़िर कैसे 10,000 हज़ार - 500 करोड़ मैं बदले तो मैं आपको बताडू की यह संभव हो पाया बोनस और स्प्लिट शेयर की वजह से|

2017–1:1————————————————————— - ——-1,92,00,000

<बोनस-यानी वो शायर जो कंपनी आपको मुफ़्त मैं देती हैं|

स्प्लिट-यानी जब कंपनी अपने शेयर के हिस्से कर देती हैं|>

<इन्हे डीटेल मैं नही बता रहा क्योंकि फिर जवाब लंबा हौं जाएगा लकिन अगर फिर भी आपको इनके बारे मैं जानना हैं तो आप मेरे बाकी के जवाब पढ़ सकते हैं>

और इन सब क अलावा उन्हे कंपनी से 100 करोड़ से ज़्यादा डीवीडेंड भी मिल चुका हैं अभी तक|

वे अब रिटायर हो चुके है और कंपनी से जो भी डिविडेंड मिलता है उसे दिल खोल के डोनेट करते हैं | उनके बच्चे जो विदेश में पढ़ते हैं उन्हें कहते रहते शेयर बेचने के लिए लेकिन वो वही बात कहते हैं की जब तक अज़ीम प्रेमजी कंपनी के मालिक हैं तब तक मैं- कंपनी का एक भी शेयर नही बेचुँगा|

इस कहानी से हुमने क्या सीखा-सब्र और खुद पर भरोसा- ज़िंदगी मैं और मार्केट मैं बोहोत ज़रूरी हैं|

Source : सिद्धार्थ पिसे

Comments

Popular Posts of the Week

How to reach Ion Digital Zone, Idz1/2, Nangli Poona, Delhi-110036

Hello Friends, It's always been adventure to find new place but sometimes it could be so frustrating too for people who are not aware about this place.  Nangli Poona is small village outside the crowd of busy Delhi and Some exams like RRB conducts its test in Ion Digital zone, idz1/2 near nangli. So I am telling common path which will be helpful to you reach this place.

Who is Rakhi Sawant to blame Arvind kejriwal :/

Hello friends, Today i have seen the interview of one of our low grade Nachaniya ( item girl ) Rakhi Sawant on Delhi chief minister Mr. Arvind Kejriwal. She was criticizing Kejriwal for his recent road show in Delhi and telling a slogan in a very cheap manner-"Apna kaam banta bhaad me jaaye janta" about Kejriwal. But before asking kejriwal such type of questions, just look at your career because i don't think you have anything except some cheap songs,movies and drama scandals. You always do such type of work for getting attention/publicity but i don't think you hardly have any chances in any field except some vulgarity events/shows and you always fit there.Even you are now insulted for your scandals on National tv channels also LOL. Here is that interview : You are just a drama queen,nothing else. And who are you to say such things about Mr.Kejriwal.First of all, i will tell you please read his full encyclopedia at HERE an

Sachin Tendulkar vs Shane Warne at Lord's cricket ground

A 50 over exhibition match will be played between Marylebone Cricket and Rest of the world XI on Saturday to celebrate the 200th anniversary of Lord's cricket ground,England. MCC vs ROW Venue: Lord’s, London Date and Time: July 05, 2014, Saturday, 3.15 pm Indian Standard Time (9.45 GMT; 10.45 local time) Teams: MCC: Sachin Tendulkar (C), Aaron Finch, Rahul Dravid, Brian Lara, Shivnarine Chanderpaul, Chris Read (WK), Daniel Vettori, Brett Lee, Saeed Ajmal, Shaun Tait, Umar Gul. ROW: Virender Sehwag, Tamim Iqbal, Adam Gilchrist (WK ), Kevin Pietersen, Yuvraj Singh, Paul Collingwood, Shahid Afridi, Shane Warne (C), Peter Siddle, Muttiah Muralitharan, Tino Best. Umpires: Ian Gould and Richard Kettleborough   3rd umpire: Michael Gough Format:50 overs per side Will be played in whites with a red ball Broadcasters: India: Star Sports United Kingdom: SkySports2 Radio Coverage: Lords.org Online streaming: Available to all countries!! A 50-over exhibition match will be played bet

कौन से राज अपनी पत्नी से छुपाने चाहिए?

विवाह करना जितना आसान होता है वैवाहिक जीवन सुखी प्रकार से व्यतीत करना उतना ही मुश्किल. जब आप विवाहोपरान्त एक से दो हो जाते हैं तो आपको अपने पार्टरन की पसंद-नापसंद का ख्याल रखना होता है. कई बार छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते में खटास पैदा हो जाती है. आइए जानते हैं ऐसी क्या बातें हैं जो पति को अपनी पत्नी से नहीं बतानी चाहिए. 1. अगर आपका कहीं अपमान हो तो अपनी पत्नी से तब तक ना बताएं जब तक कि वह मदद करने की स्थिति में ना हों. ज्यादातर महिलाएं भावुक होती हैं और आपके अपमान की बात जानकर उन्हें धक्का लगेगा. हो सके तो इस तरह के मसलों से खुद ही निपटें. 2. पति को पत्नी से अपने घर परिवार की बुराई नहीं करनी चाहिए. ध्यान रखें कि आपके परिवार के बारे में वे आपसे ही जानेंगी. परिवार के बारे में धारणा अच्छी बनी रहने से क्लेश की स्थिति नहीं बनती और सम्मान बरकरार रहता है. 3. पति को अपनी पत्नी से किसी के चरित्र की बुराई नहीं करनी चाहिए. गॉसिप करना महिलाओं के स्वभाव में होता है. बात-बात में अगर कहीं उनके मुंह से कुछ निकल गया तो बिना मतलब कलह की स्थिति बन सकती है. 4. पति को ध्यान रखना चाहिए कि स्त्रियों की किसी के

Why comedy nights with kapil is the best comedy talk show ?

Hello friends, If you are an Indian or know Hindi language,then you know what is "Comedy nights with kapil" and why it is famous in all around the world. For detailed info you can check here . As we all know how this show got a tremendous opening in terms of TRP in its opening year and now everyone in India just a true fan of Kapil sharma .We all know kapil sharma in his previous shows like comedy circus,laughter challenge etc. but after CNWK, kapil got stardom within some months and now he is getting offers as an actor in bollywood movies. These kinds of various offers are part of every successful person but we have to think that why his show "Comedy nights with kapil" got big sucess as compared to other shows or his previous comedy shows. In my opinion,there are several reasons behind it : 1. No Judgement,Only kapil : This is the solid reason of success of this show as we all know Kapil is the master of comedy and when he does it for a

List Of Scientific Name Of Animals and Birds

Common Name Of Animals & Birds Scientific Name Peacock Pavo cristatus Fox Vulpes vulpes Tiger Panthera Tigris Horse Equus caballus Buffalow Babalus bubalis Dog Canis lupus familiaris Cat Felis domesticus Rhesus monkey or baudar Macaca mulatta Hippopotamus Hippopotamus amphibius Rhinoceros Rhinoceros unicornis Kashmir stag or hangul Cervus canadensis hanglu Elephant Elephas maximus Chinkara Gazella bennettii Lion Panthera leo Pigeon Columba livia King Cobra Ophiophagus hannah Wild Ass Equus africanus asinus Leopard or Panther Panthera pardus Cheetah Acinonyx jubatus Frog Rana Tigrina

GK Update 1 August 2016

1. Suresh Prabhu flags off Agartala-Delhi train 'Tripura Sundari Express' i. Railway Minister Suresh Prabhu has flagged off maiden broad-gauge train service between Agartala and Delhi, ‘Tripura Sundari Express’. ii. The ‘Tripura Sundari Express’ will run weekly between Agartala and Anand Vihar in Delhi. The rail link was developed at an expense of 968 crore rupees. iii. Apart from this, Prabhu along with Bangladesh Railway Minister Md. Mazibul Hoque also laid the foundation stone for Agartala-Akhaura International Rail Project. This train link would be part of the trans-Asian rail connectivity.  2. Andhra Pradesh signs MoU with Japan to develop food value chain i. The Andhra Pradesh government has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Japan to develop a food value chain in the state. ii. Under the MoU, Japan's Ministry of Agriculture, Forestry, and Fisheries (MAFF) will encourage direct investments by Japanese companies in the fields of agriculture and food-

जीवन ने आपको कौन से सबक सिखाए है?

1. आपकी सफलता से आपके परिवार के अलावा कोई भी खुश नहीं है। 2. प्यार एक मिथक है। बिना वजह कोई आपका दोस्त नहीं है। 3. बिना किसी अपेक्षा के आपसे प्यार करने वाले केवल आपके माता-पिता हैं। 4. आपके जीवन में हर किसी की एक भूमिका होती है और जब उनकी भूमिका समाप्त हो जाती है, तो वे आपको छोड़ देंगे। तो मजबूत बनो। 5. पैसे का हर किसी के जीवन में एक मजबूत स्थान होता है, लेकिन दुर्भाग्य से, यह आपको सब कुछ नहीं खरीद सकता। 6. सबके साथ हंसें, लेकिन किसी पर भरोसा न करें। 7. लोग कहते हैं सच बोलो लेकिन हकीकत में कोई सुनना नहीं चाहता। 8. आप जो सोचते हैं या जो करते हैं उसके बारे में कोई भी बकवास नहीं करता है, यह केवल आपका दृष्टिकोण है कि वे आपके बारे में सोचते हैं। 9. उम्मीद हमेशा दर्द देती है। इसलिए दूसरों से अपेक्षा कम या ना की अपेक्षा करें। 10. कभी भी अपनी खुशियों को किसी और के लिए बलिदान न करें। 11. आप जितने कम लोगों के साथ चिल करेंगे, आप उतने ही कम बकवास करेंगे। 12. सादा जीवन जीने से आपको महत्वपूर्ण चीजों के लिए अधिक समय मिलता है। 13. जितनी जल्दी आप अकेले रहना सीख जाते हैं, उतनी ही जल्दी आप जीवन का अर्थ स

Movie of the Month- Kick Movie Trailer- Salman khan and Jacquelin Fernadez

After long time Bollywood Actor Salman Khan is coming with his movie "Kick". The movie will release on 25th July 2014 and movie is already pretended as super hit by many of film journalists. Now all are waiting that how much revenue this movie will get within first week or it will enter in 200 crore club or not. The movie Trailer has been released on 9 June 2014 and it looks too cool to watch out. You should also watch it.

Past Trending Posts