1- लड़की का फ्रेंडरिक्वेस्ट मिलने पर लगता है मुझमें कुछ खास है या लड़की मुझे पसंद करती है बाद में पता चलता है कि मेरे जैसे 3000+ उसके फ्रेंड लिस्ट में हैं।
2- लड़के भावनाओं में बहकर लड़कियों से अपने दिल की बात कर देते हैं, कई गहरे राज भी बता देते हैं लेकिन वही लड़की बाद में इन्हीं सब बातों को दूसरों से बता कर मजे लेती है। लड़कों को लगता है लड़की मेरी हमराज बनी रहेगी।
3- लड़कों को लगता है मैकडॉनल्ड का हैमबर्गर, चीज बर्गर , केएफसी का फ्राइड चिकन या स्टारबक्स का डबल शॉट आन आइस, कोल्ड ब्रू कॉफी पिला कर लड़की हमेशा के लिए उनकी हो जाएगी तो यह भी गलतफहमी है।
4- लड़के मोबाइल फोन गिफ्ट देकर सोचते हैं कि लड़की सिर्फ मुझसे बात करती है तो बेचारे मासूम हैं । लड़की अपने फ्रेंड के ब्वायफ्रेंड की फोटो देख कर भी आहें भरा करती है।
5- लड़कों को लगता है कि लड़कियों को भी लड़कों की जरूरत रहती है तो यह भी गलतफहमी है अगर लड़की सेल्फ डिपेंड है तो उसे किसी प्यार इश्क की जरूरत नहीं महसूस होती।
6- लड़की अगर स्माइल दे रही है तो लड़के को लगता है मैं बहुत हैंडसम लग रहा हूं जबकि वह आपको जोकर समझ कर हंस रही है।
7- स्टाइलिश लुक, जिम वाली बॉडी, सिक्स पैक ऐब्स बनाकर लड़की पटाने वाले भूल जाते हैं कि लड़की 6 डिजीट में कमाने वाले लड़के को पसंद करती है।
8- लड़कों को लगता है लड़कियां कमजोर होती है लेकिन जब वे अपने पर आ जाती हैं तब सभी उनसे हार जाते हैं।
9- लड़कियां भी पोर्न, सिगरेट, वाइन की शौकिन होती हैं । यह बात मुझे भी नहीं पता था। मुझे लगता था कि लड़कियों को इन सब से नफ़रत है लेकिन वे भी यह पसंद करती हैं।
10- आने वाले समय में लड़कियां हर उस फिल्ड में बेहतरीन काम करेंगी जो सिर्फ मर्दों के लिए आरक्षित किया गया है। लड़कों को समझ जाना चाहिए कि कोई भी काम उनके लिए कठिन या असंभव नहीं है।
Source : Chandra Prakash Tiwari
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.