नमस्ते दोस्तो !
आज का टाईटल है "हम सब एक थाली के चट्टे बट्टे है".
अब आप सोच रहे होगे कि मै किस बारे मे बात कर रहा हू.थोडा सोचिये,याद आ जायेगा.
जी
हा,आप ठीक सोच रहे है, मै बात कर रहा हू अपने प्यारे नेताओ की जो हमारे
लिये दिन-रात एक किये रह्ते है, मगर जनता के लिए कम और अपने लिए ज्यादा करते दिखते है. इस
बात के लाखो सबूत होगे,पर मै यह पोस्ट कई दिनो तक जारी नही रख सकता.
इसीलिए मै अपने भारतीय नेताओ के कुछ किस्से बयान करना चाह्ता हू,जो मेरी पोस्ट के टाईटल को यह रखने पर मुझे मजबूर कर रहे है!
1.सी.बी.आई. की स्वायत्ता : दोस्तो हम सभी जानते है कि सी.बी.आई. हमारे देश कि सबसे बडी न्यायिक संस्था है और अगर यह चाहे तो बहुत कुछ निबटा सकती देश से,मगर आज तक इसे सरकार के
दायेरे मे रखा गया है और इसका मतलब है कि नेताओ के हाथो में ,यही वजह कि
कई नेताओ के केस आज तक पडे हुए हैं. अगर CBI हरकत में आ जाए तो बहुत डंडा रुल
सकता कुछ लोगो पर और बहुत से केस हाथो हाथ हल हो जाएंगे.
2.BCCI को RTI में ना लाने में एकजुटता :
वेसे तो ये नेताजी आपस मे एक दूसरे के कपडे फाडने मे कोई कसर नही छोडते,मगर जब धनवान बोर्ड BCCI से जवाब तलब करने की बात आई तो सारे के सारे नेता एक मत हो गए कि BCCI ,RTI के दायरे में नही आयेगी|
अरे अब लोगो का इस धनवान संस्था से जवाब तलब करने का कोई हक नही ?
हक तो होता ,अगर हमारे नेताओ का पैसा इसमे ना लगा होता |
3.LOKPAL BILL पर सभी दलो की पूरी सहमती ना होना :
वैसे तो ये लोग BCCI को RTI में ना लाने के लिए बैठक करते हैं,लेकिन जब बात लोकपाल पर बैठक करने की
होती है, तो ये लोग कह्ते कि "सश्क्त लोकपाल बिल लाने का काम जारी हैं"
हमारे हिसाब से यह काम हमेशा जारी रहेगा.
अब आप ही बताइए कि यह बात सच्च हैं या नही|
जय हिन्द !
जय भारत !
POST YOUR COMMENT ALSO
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.