मुम्बई भारत का एक ऐसा शहर है, जहा लोग कुछ दिन रह जाये, फिर उन्हें दूसरा कोई शहर पसंद ही नही आता|
- मुम्बई की सबसे बड़ी विशेषता है, यहाँ के लोगों का समय के प्रति सन्मान। जी हां। यहाँ लोग अपने ही नही दूसरों के समय का भी काफी आदर करते है।मैं आपको एक उदाहरण देना चाहूंगा- मैं रोज शेयर टैक्सी में सफर करता हु। मैंने देखा कि लोग अपना स्थान आने से पहले ही पैसे तैयार रखते है, और टैक्सी में बैठे चार लोग आपस मे ही पैसे जमा कर के टैक्सी वो को दे देते है। मैं भारत के काफी शहरो में घूमा हु, लेकिन समय का इतना आदर कही नही देखा।
- मुम्बई की दूसरी बड़ी विशेषता यहाँ के लोगो का अनुशासन है। आपने tv में भले ही मुंबई की भीड़ ही देखी होगी, लेकिन यकीन मानिए, यहाँकी भीड़ में भी काफी अनुशासन होता है। लोग लोकल में चढ़ते-उतरते समय एक अनुशासन के साथ रहते है, जो आप कुछ दिन मुम्बई राह जाए, आप जान जाएंगे। लोग बस के लिए, टैक्सी के लिए एक लाइन बना कर खड़े रहते है। (ये लाइन लोग अपने आप बनाते है, कोई इसपर ध्यान देने वाला नही होता)। लोग ऑफिस समय पर पहुँचने में विश्वास रखते हैं। मुम्बई के डब्बेवालो के अनुशासन के बारे में तो दुनिया जानती ही है।
- मुम्बई के तीन मंदिर काफी प्रसिद्ध है- सिद्धिविनायक, महालक्ष्मी, मुम्बादेवी। इस तीनों मंदिरों को देखे बिना आपका मुम्बई दर्शन अधूरा माना जाता है।
- मुम्बई के प्रोपेर्टी के रेट। मैं जब नया आया तो किराये पे घर खोज रहा था। मेरा ऑफिस जो कि कोलाबा में है, वहा आस पास घर देखा। आप यकीन नही करेंगे, 1 bhk फ्लैट का किराया यहाँ 70–80 हज़ार रुपये है। तो इन फ्लैट की मूल कीमत क्या होगी, इसका तो हम अंदाजा ना ही लगाए, तो बेहतर।
- मुम्बई पुलिस। भले ही आपने पिक्चर्स में मुम्बई का अंडरवर्ल्ड देखा होगा, लेकिन यक़ीन मानिये, मुम्बई के सड़को पे चलते समय आपको जरा भी असहज या असुरक्षित महसूस नही होआ। यह लडकिया बिना किसी डर के आधी रातमे घूम सकती है। कही कोई हादसा हो जाये, आप 100 पे कॉल कीजिये, मुम्बई पोलिस बिजली की गति से आपके पास पहुँच जाएगी। युही नही मुम्बई पुलिस दुनिया मे प्रसिद्व है।
- मुम्बई के लोग मरीन ड्राइव को बेहत प्यार करते है। जब भी आपको कुछ सेलिब्रेट करना हो, चलो मरीन ड्राइव। कभी किसी का मूड़ ठीक ना हो, और उसे अकेले कुछ पल बीताना हो, चले मरीन ड्राइव। मरीन ड्राइव पे आपको बच्चों से लेके बुजुर्गों तक, गरीब से लेके अमीर से अमीर तक सभी एकसाथ समुद्र किनारे ठंडी हवा का लुफ्त लेते नजर आएंगे।
Source: Rohit Bharuka
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.