सब से ज्यादा लोग इन दो गलतियों की वजह से शेयर बाजार मे पैसा गंवाते है।
(1) गलत एंट्री और गलत एक्ज़िट
बिना टेकनिकल समझे, बिना सपोर्ट-रजिस्ट्न्स देखे, जब शेयर बढ़ रहा होता है तो आँख मूंदकर लालच मे खरीद लेते है। और, जैसे ही वे खरीदते है दूसरे दिन से शेयर गिरना शुरू हो जाता है।
ठीक है, आपसे लालच मे गलत एंट्री हो गयी, लेकिन जब आप देखते है की शेयर आपकी डाइरेक्शन मे नहीं जा रहा है तो, आपको उसे तुरंत काट देना चाहिए।
(2) लॉस को तुरंत नहीं काट पाते
शेयर बाजार मे बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी लॉस तो करता ही है, लेकिन वह लॉस को तुरंत काट देता है। लोग सोचते रहते है, की शेयर बाजार मे उतार चड़ाव होता ही रहता है। मेरा शेयर अभी नीचे जा रहा है तो, थोड़ी देर बाद ऊपर भी आ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं होता। शेयर नीचे जाता ही रहेगा और आप अत्यधिक पैसा गंवाने के बाद निराश हो कर सारे शेयर बेच देंगे।
शेयर बाजार मे लॉस को तुरंत काटकर और विनिंग ट्रेड़ मे धैर्य बनाए रख ही आप पैसा कमा सकते है। इस छोटी सी बात को ज़्यादातर लोग समझ नहीं पाते और समझने के बाद भी इस पर अमल नहीं कर पाते।
Source: Brijesh Jivani
Thanks for giving a great Blog, I learned new info in this article, keep on it doing like this. Online brokers for stocks
ReplyDelete