- 18 से 33 साल की उम्र में व्यक्ति सबसे ज्यादा तनाव में रहता है
- जितने ज्यादा आप अपनी भावनाओं को छुपाओ के उतने ही ज्यादा आप रहस्यमई बनते जाओगे दूसरे व्यक्तियों के लिए
- यह बात जानकर आपको हैरानी होगी परंतु दिल टूटने से एक व्यक्ति की मौत भी हो सकती है
- आपने दूसरे व्यक्तियों के प्रति अपनी एक अच्छी या फिर बुरी तस्वीर अपने मस्तिष्क में बनाई है उनके बारे में जब तक आप अपने विचारों के जरिए दूसरे व्यक्ति को देखते हैं तब तक आप सदा सुखी नहीं रह सकते क्योंकि आपके विचार कोई ना कोई कमी सामने वाले व्यक्ति में जरूर ढूंढ देंगे
- लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर ज्यादा यकीन नहीं करेंगे परंतु अगर आपके बारे में वह बुरा सुनेंगे तो वह तुरंत यकीन कर लेंगे यही चीज सामान्य तौर पर जानवरों में भी पाई जाती है
- यदि आप किसी के बारे में जागते हुए भी सपने देख रहे हैं तो इसका अर्थ है आप उसे मिस कर रहे हैं
- किसी चीज को करते हुए हम इतने ज्यादा खुश तब नहीं होते जब हम उसे कर रहे होते हैं हम ज्यादा कुछ तब होते हैं जब हम उसको याद करते हैं
- जो भी आप अपने जीवन में करना चाहते हैं एक निर्धारित समय तय करके उसे पेपर पर लिख दीजिए और उस पेपर को हमेशा अपनी नजरों के पास रखें ऐसा करने से आप अपने सपने को जल्द से जल्द पा लेंगे
- बड़ी जल्दी आपके मृत्यु हो जाएगी तो इस पल को ऐसे जी लीजिए जैसे यह आपके जीवन सबसे महत्वपूर्ण पल है
- सुबह को उठते ही और रात को सोने से पहले ऐसी पांच चीजों के बारे में जरूर लिखें जिनको लेकर आप अपने जीवन में खुश महसूस करते हैं यह आपको हर तरह के तनाव से बचाएगी
Source : Sumit Gautam
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.