एक अद्भुत, बदनाम, असाधारण और गुस्सैल फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी थे- डिएगो माराडोना। माराडोना के बारे में कुछ तथ्य इस प्रकार हैं-
1- माराडोना का जन्म अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एक कस्बे में हुआ था।
2- माराडोना विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और मात्र 16 वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल जगत में आ गये थे।
3- इनका कद मात्र 5 फीट 5 इंच ही था लेकिन हौसले बुलंद थे।
4- 1986 में अर्जेंटीना को विवादित गोल करके इन्होंने विश्व कप जिताया था। इस विवादित गोल के ठीक 4 मिनट बाद इन्होंने " सदी का गोल" दागा था।
5- इटली में माराडोना अपनी बेतहाशा शोहरत से परेशान रहने लगे थे वे कहते कि मैं सांस नहीं ले पा रहा, मैं आम इंसान की तरह ही हूं।
6- स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना और नेपोली के लिए इन्होंने फुटबॉल खेलकर अकूत दौलत कमाई।
7- इटली में इन्हें कोकीन की लत लग गई और 1991 में ये डोप टेस्ट में पाज़िटिव निकल गये जिससे इनपर प्रतिबंध लगाया गया।
8- 37 साल की उम्र में इन्होंने फुटबॉल से संन्यास ले लिया । रिटायरमेंट के बाद विवादों ने इनका पीछा नहीं छोड़ा।।
9- कोकीन और शराब की लत की वजह से इनकी जीवनशैली बिगड़ गई। इनका वजन बढ़कर 128 किलो हो गया।
10- माराडोना की मौत के बाद भारत पर 10 ट्विटर ट्रेंड करने लगे थे-#Maradona, #GOAT, #Soccer, #RestinPower #TheGoldenBoy #the greatest
11- दिमाग में खून के थक्कों के जमने की वजह से 25 नवंबर 2020 को इस महान फुटबालर की मात्र 60 वर्ष की आयु में मौत हो गई।
Source : Chandra Prakash Tiwari
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.