तो चलिए शुरू करते हैं ..टॉप १० की बात करते हैं
१०- लाल सिंह चढ्ढा _ आमिर खान की फिल्म जो हॉलीवुड में टॉम हैंक की फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है । हर रीमेक की तरह मुझे पता है की यह रीमेक भी बर्बाद होने वाला है क्यों कि सबको ओरिजिनल ही पसंद है।
९- 83 - यह क्रिकेट पर बेस्ड फ़िल्म है जो 1983 के वर्ल्ड कप की कहानी है । इसमें तत्कालीन कप्तान का किरदार निभा रहे हैं रणवीर सिंह ।
८-भुज: प्राइड ऑफ इंडिया - यह फ़िल्म है ३०० गुजराती महिलाओं के बारे में जिन्होंने १९७१ में भारतीय वायु सेना की मदद की थी और लीड में रहेंगे अजय देवगन । तन्हा जी के बाद अजय देवगन से उम्मीद बढ़ गई है ।
७- धाकड़ - ये एक एक्शन मूवी होने वाली है। इस फ़िल्म में सबसे खास और अलग बात ये है कि फ़िल्म कंगना रानौत सोलो एक्शन हीरोइन होने वाली है मतलब बॉलीवुड में सिर्फ बन्दे एक्शन हीरो होंगे अब नहीं होंगे कंगना एज हेयर । ये बंदी बॉलीवुड की ब्लैक विडो है।
६- मुंबई सागा - ये गैंगस्टर क्राइम ड्रामा है । जिसमें जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी , सुनील शेट्टी , जैकी श्रॉफ होने वाले हैं ।
५- ब्रह्मास्त्र - इस फ़िल्म को खास बनाता है इसका सुपरहीरो वाला कॉन्सेप्ट और ट्रिलॉजी का हिस्सा होना । यह प्राचीन अस्त्र ब्रह्मास्त्र के इर्द गिर्द होगी शायद । रणबीर कपूर लीड में है अमिताभ और आलिया के साथ।
४- पृथ्वीराज - यह हिस्ट्री पीरियड ड्रामा है । उम्मीद है अच्छी हो ! अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।
३- स्त्री २ - किस किस ने स्त्री देखी है ! आधार लिंक है सबका उसके पास । पिछली फिल्म के बाद इससे बहुत उम्मीदें है । लास्ट वाली अब तक की बेहतरीन हॉरर कॉमेडी थी। विक्की प्लीज़!
२- केजीएफ चैप्टर २- यह नॉर्थ इंडिया में साउथ की सिनेमा के लिए क्रेज का सबूत है।
१- द कश्मीर फाइल्स - विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म ताशकंद फाइल्स के बाद इसका सबको इंतज़ार है। यह कश्मीर में हुए पंडितों के जनोसाइड का सच दिखायेगी !
इति । धन्यवाद ।
Source : Awdesh Kumar
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.