पर्सनाल्टी डेवलपमेंट आज के समय मै हमारे जीवन का एक अविभाज्य भाग हो गया है।
आप कितने भी होशियार हो कितने भी बुद्धिमान हो पर आपके पास आपकी छवि यानी पर्सनालिटी ना हो, तो आप ना के बराबर हो सकते हैं।
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट यानी खुद पर भरोसा होना चाहिए खुद आत्मनिर्भर होना चाहिए इसे हम सेल्फ कॉन्फिडेंस भी कहते हैं।
और मैं आपको सिर्फ कुछ टिप्स बता सकता हूं जिससे आप आपकी पर्सनैलिटी डिवेलप कर सकते हैं जो कुछ इस तरह से है।
- हमेशा स्मार्ट तरीके से सोचना सीखें और कूल रहें।
- हमेशा यूनीक सोचने का प्रयास कीजिए।
- किसी की कभी भी नकल मत करो अर्थात कॉपी।
- अपनी व्यक्तिगत शैली बनाएं।
- अपने आप पर संदेह न करें।
- एक सक्रिय श्रोता बनें इसके लिए हररोज ५ मिनिट मिरर के पास खड़े होकर बोलने का प्रयास कीजिए।
- धैर्य रखना सीखें और अपने संचार कौशल पर ध्यान केंद्रित करें।
- पोशाक में कार्यकारी बने ज्यादा चमकदार कपड़े न पहनें सिंपल सा रखें।
- लीडर बनने की कोशिश कीजिए, आप नहीं होगे तब भी।
- खुद को पहचाने ने कि कोशिश कीजिए।
- हमेशा गंभीर मत रहिए, हसा भी कर दीजिए।😅
- पर्सनैलिटी आपके दुबले शरीर से नहीं तो आपके खूबियों से होती है आपके विचारों से होती है।
- कभी भी हार मत मानिए।
अगर आप इन बातों को गौर से देखेंगे और आपके ऊपर काम करना चालू करोगे तो कोई भी आपका हात नहीं पकड़ सकता है।
आप खुद को थोड़ा टाइम दीजिए और ऊपर की बातें करने का प्रयास कीजिए।
धन्यवाद
Source : Machindra Kaalan
Comments
Post a Comment
IF YOU LIKE THE POST,PLEASE LIKE FACEBOOK PAGE BELOW.
KINDLY POST YOUR COMMENT BELOW.